बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना कई फिल्मी हस्तियों पर नेपोटिज्म और गुटबाजी को लेकर निशाना साध रही हैं। वहीं, हाल में कंगना ने मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से कर दी थी जिसके बाद काफी बवाल हुआ था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के कई सितारों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा दिया। अब, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रणौत पर निशाना साधते हुए कहा कि वो विक्टिम कार्ड खेलना बंद करें और अपने गृह राज्य हिमाचल से ही ड्रग्स की लड़ाई शुरू करें।
‘रंगीला गर्ल’ ने कहा कि ‘पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है। क्या उन्हें (कंगना) पता है कि ड्रग्स की उत्पत्ति हिमाचल से हुई? उन्हें सबसे पहले अपने राज्य से इसकी शुरुआत करनी चाहिए।’
कंगना ने अपने एक ट्वीट में था कि वो बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन का खुलासा करेंगी। इस पर उर्मिला ने कहा कि ‘टैक्सपेयर्स के पैसों से वाई सिक्योरिटी पाने वाले इस शख्स ने अभी तक ड्रग से जुड़े लोगों की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी?
कंगना के मुंबई की तुलना पीओके से करने वाले बयान पर ‘सत्या’ एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई सभी की है। जिसने भी इस शहर से प्यार किया और जिसने भी इस शहर को वापस लौटाया है, मुंबई के लिए वह बेटी के समान है। मैं इसके खिलाफ कोई भी अपमानजनक टिप्पणी कभी बर्दाश्त नहीं करूंगी। जब आप इसके बारे में इस तरह के बयान देते हैं तो आप न केवल शहर का अपमान करते हैं बल्कि यहां के लोगों का भी करते हैं।’
उर्मिला आगे कहती हैं कि ‘अगर कोई शख्स हमेशा चिल्ला रहा है इसका मतलब यह नहीं है कि वो सच बोल रहा है। कुछ लोगों की आदत होती है हमेशा चिल्लाने की। पहले वो विक्टिम कार्ड प्ले करती हैं जब उससे उसका काम नहीं बनता तो फिर वो वुमन कार्ड खेलती हैं।’
हालांकि, एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह कंगना के पाली हिल स्थित ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई से सहमत नहीं हैं।