बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण बीते कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उदित ने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सेल्फी लेने आई अपनी फीमेल फैन को लिप किस कर लिया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद उदित नारायण को जमकर ट्रोल किया गया।
इसके बाद फीमेल फैंस को किस करते हुए उदित के कई वीडियो सामने आए। अब एक इवेंट में पैपराजी किस को लेकर उदित नारायण संग मजाक करते नजर आए। हाल ही में उदित नारायण डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे थे। यहां उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए।
सोशल मीडिया पर उदित नारायण का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह खुशी-खुशी पैपराजीके लिए पोज देते दिख रहे हैं। तभी फोटोग्राफर्स मजाक में उनसे कहते हैं, 'सर, एक किस हो जाए।' यह सुनकर उदित नारायण हंसते हुए वहां से चले जाते हैं।
बता दें कि उदित नारायण हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, सिंधी, ओडिया, भोजपुरी और आसामी भाषा में भी गाने गा चुके हैं। वह 4 बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं।