Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली से लेकर स्पेन तक, खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट हुई लव रंजन की 'तू झूठी मैं मक्कार'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Tu Jhoothi Main Makkaar

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (16:41 IST)
प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी और दे दे प्यार दे जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके लव रंजन आज के समय में प्यार और रिश्तों को लेकर अपने अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक चीज जो उनकी फिल्मों में बरकरार रही है, वह है खूबसूरत सेट और साथ ही शानदार आउटडोर लोकेशन। ऐसे में टीजेएमएम, 'तू झूठी मैं मक्कार' उनकी अपकमिंग डायरेक्टोरियल फिल्म को भी कुछ शानदार लोकेशन्स पर शूट किया गया है। 

 
सूत्रों के मुताबिक लव ने दिल्ली में फिल्म की शूटिंग की है और फिल्म का एक बड़ा हिस्सा स्पेन में भी शूट किया गया है। फिल्म ने पहले ही रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के बीच की केमिस्ट्री के लिए दर्शकों के बीच काफी चर्चा पैदा कर दी है। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे, जिसकी एक छोटी सी झलक दर्शकों ने टाइटल अनाउंसर वीडियो में देखी थी।
 
Film Tu Jhoothi Main Makkaar
प्रोडक्शन के एक सूत्र का कहना है, क्योंकि फिल्म खास कर के रोमांस के इर्द-गिर्द घूमती है और दो लोगों के प्यार में पड़ने का जश्न मनाती है, एक ट्विस्ट के साथ, हमें इसे पिक्चर परफेक्ट बनाने के लिए एक खूबसूरत सेटिंग और बैकड्राप की आवश्यकता थी। 
 
कई लोकेशन्स की तलाश के बाद, टीम को स्पेन की खूबसूरत लोकेशन्स पसंद आई, जिसके रिजल्ट भी काफी अच्छा आया हैं। दर्शकों को न केवल रणबीर और श्रद्धा की चार्मिंग जोड़ी से प्यार हो जाएगा, बल्कि खूबसूरत लोकेशंस पर भी उनका दिल आ गया, जो बड़े पर्दे को रोशन कर देगा।
यह फिल्म रोमांस के नजरिए से लेकर भटकने की लालसा तक, प्री-ए-पोर्टर फैशन ट्रेंड से लेकर यूथ स्पीक ह्यूमर तक युवा रुझानों के सभी चेकमार्क को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसे निश्चित रूप से 2023 में देखना चाहिए।
 
'तू झूठी मैं मक्कार' लव रंजन द्वारा निर्देशित हैं। इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया हैं, वहीं टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा इसे प्रस्तुत किया हैं। यह 8 मार्च 2023 को होली के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में एक उत्सव के रूप में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'गुम है किसी के प्यार में' शो में अपनी भूमिका को लेकर संजय नार्वेकर ने कही यह बात