Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मीना कुमारी और मधुबाला की बायोपिक में काम करना चाहती हैं तृप्ति डिमरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tripti Dimri

WD Entertainment Desk

, रविवार, 13 जुलाई 2025 (16:43 IST)
फिल्म 'एनिमल' की सफलता के बाद से तृप्ति डिमरी की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। फिल्म 'एनिमल' में तृप्ति डिमरी ने 'जोया' का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके प्रदर्शन और आकर्षक उपस्थिति के कारण, सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता बढ़ी और फैंस ने उन्हें 'नेशनल क्रश' का खिताब दिया। 
 
तृप्ति डिमरी जल्द ही सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘धड़क 2’ में नजर आएंगी। इसी बीच तृप्ति डिमरी ने बायोपिक फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है। तृप्ति डिमरी ने बताया कि वह मीना कुमारी और मधुबाला की बहुत बड़ी फैन है। तृप्ति डिमरी ने बताया कि यदि उन्हें अवसर मिले तो वह मीना कुमारी और मधुबाला की बायोपिक में काम करना चाहेंगी। 
 
Tripti Dimri
उन्होंने कहा कि यह उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा होगा। मैं एक्शन फिल्मों में भी काम करना चाहती हूं। मैंने अभी तक कभी एक्शन नहीं किया और मुझे लगता है कि यह एक ऐसा जॉनर है जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी फिल्म 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देखी फिल्म तन्वी द ग्रेट, अनुपम खेर ने कहा हमारे लिए गर्व का पल