Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Tripti Dimri ने हासिल की एक और उपलब्धि, IMDb की भारतीय सितारों की लिस्ट में हुईं शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tripti Dimri ने हासिल की एक और उपलब्धि, IMDb की भारतीय सितारों की लिस्ट में हुईं शामिल

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 1 जून 2024 (15:34 IST)
Tripti Dimri: फिल्म एनिमल की सक्सेस के बाद एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की किस्मत रातों रात चमक चुकी है। एक्ट्रेस के बाद इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। इतना ही नहीं उन्हें नई नेशनल क्रश का टैग भी मिल चुका है। वहीं अब तृप्ति डिमरी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। 
 
तृप्ति डिमरी आईएमडीबी की पिछले दशक की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली भारतीय सितारों की लिस्ट में टॉप 20 में शामिल हो गई हैं। एक्ट्रेस ने पिछले दशक की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली टॉप 100 भारतीय सितारों की लिस्ट में 15वें स्थान हासिल किया है। 
 
तृप्ति डिमरी इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाने वाली सबसे नई अदाकारा बन गई हैं। उन्होंने श्रेयस तलपड़े के निर्देशन में बनी पोस्टर बॉयज़ (2017) से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद, उन्होंने इम्तियाज़ अली की लैला मजनू (2018) में अपनी भूमिका के लिए ध्यान आकर्षित किया। 
 
बाद में तृप्ति बुलबुल (2020), और क़ला (2022) जैसी कई समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ओटीटी फ़िल्मों में भी अभिनय किया। वह हाल ही में रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ ब्लॉकबस्टर एनिमल (2023) में भी नज़र आईं।
 
तृप्ति डिमरी ने कहा, मैंने 2017 में 'पोस्टर बॉयज़' से अपनी शुरुआत की, और हालांकि मेरे करियर को शुरू हुए एक दशक भी नहीं हुआ है, लेकिन मैं इस सूची में सबसे नया नाम बनकर खुश हूं। एनिमल, कला और बुलबुल सहित मेरी फिल्मों के लिए मुझे अपने प्रशंसकों से जो प्यार और समर्थन मिला है, वह बेहद संतुष्टिदायक है। यह पहचान मेरे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मेरे प्रशंसक ही हैं जिन्होंने अपनी अपार प्रशंसा के साथ इसे संभव बनाया है।
 
तृप्ति डिमरी की आगामी प्रोजेक्ट में राजकुमार राव के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ बैड न्यूज़, कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धड़क 2 शामिल हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मां नरगिस की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए संजय दत्त, बोले- काश! आप मेरे साथ होतीं...