Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सप्ताह के टॉप 10 हिंदी गाने

(1 जनवरी से 7 जनवरी 2018)

Advertiesment
हमें फॉलो करें सप्ताह के टॉप 10 हिंदी गाने
1) आज से तेरी (पैडमैन) (अरिजीत सिंह)
अक्षय कुमार की शादी और रोमांस से भरा यह गाना नं.1 पर है। 
 
2) दिल चोरी (सोनू के टिटु की स्वीटी) (यो यो हनी सिंह, सिमर कुमार, इशर्स)
मस्ती भरा यह गाना नए साल के जश्न में दूसरे पायदान पर पहुंच गया। 
 
3) हु ब हु (पैडमैन) (अमित त्रिवेदी)
सोनम कपूर और अक्षय कुमार की दोस्ती पर फिल्माया यह गाना टॉप 5 में शामिल हुआ। 
 
4) तु जो मिला (सोनू के टिटु की स्वीटी) (अरिजीत सिंह, प्रकृति कक्कड़, अमाल मलिक)
अरिजीत का रोमांटिक अंदाज़ और मज़ेदार फिल्म का यह गाना नं. 4 पर है। 
 
5) ले डूबा (अय्यारी) (सुनिधि चौहान)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत का यह रोमांटिक वर्ज़न लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। 
 
6) दिल दिया गल्लान (टाइगर ज़िंदा है) (आतिफ असलम)
टाइगर का जलवा अब तक बरकरार है। 
 
7) कुछ इस तरह (1921) (अर्नब दत्ता)
हॉरर फिल्मों के रोमांटिक गानों का मज़ा ही अलग होता है। यह गाना दो पायदान नीचे पहुंच गया है। 
 
8) स्वैग से स्वागत (टाइगर ज़िंदा है) (विशाल ददलानी, नेहा भसिन)
टाइगर और ज़ोया का स्वैग अब तक टॉप 10 में बना हुआ है। सुपरहिट फिल्म का सुपरहिट गाना। 
 
9) यारी वे (मीत ब्रोस, प्रकृति कक्कड़)
मीत ब्रोस का म्युज़िक, सिंगिंग और वीडियो फीचर का जादु नं.9 पर बना हुआ है। 
 
10) मुश्किल है अपना मेल प्रिये (मुक्काबाज़) (बृजेश शांडिल्य)
प्यार में मस्ती और नए एक्टर्स के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी पर फिल्माया यह गाना टॉप 10 में है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दी सिनेमा जगत की पहली एक्शन स्टार फियरलेस नाडिया, गूगल ने बनाया डूडल