इस समय चारों ओर सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की चर्चा है। इस फिल्म ने धूम मचा रखी है। इस फिल्म के ज्यादा से ज्यादा शो चल रहे हैं और दर्शकों की पहली पसंद यह फिल्म बनी हुई है।
टाइगर जिंदा है के बीच कुछ शो 'फुकरे रिटर्न्स' को भी मिले हैं। हालांकि इनकी संख्या बहुत सीमित है। दरअसल 'फुकरे रिटर्न्स' इतना अच्छा व्यवसाय कर रही थी कि ज्यादातर सिनेमाघर वाले इस फिल्म को उतारना नहीं चाह रहे थे, लेकिन सलमान की बड़ी फिल्म के कारण इन्हें फुकरे रिटर्न्स को हटाना पड़ा या शो की संख्या बहुत कम कर दी गई।
इसके बावजूद फुकरे रिटर्न्स दर्शक जुटाने में सफल रही। यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि सलमान की फिल्म के आगे तो कोई टिक भी नहीं पाता। इस फिल्म ने पन्द्रहवें दिन 40 लाख रुपये, 16वें दिन 62 लाख रुपये, 17वें दिन 79 लाख रुपये और 18 वें दिन 71 लाख रुपये का व्यवसाय किया।
18 दिनों में यह फिल्म 76.33 करोड़ का व्यवाय कर सुपरहिट बन गई है क्योंकि फिल्म की लागत ज्यादा नहीं थी। यदि टाइगर जिंदा नहीं आती तो 'फुकरे रिटर्न्स' के पास ज्यादा कलेक्शन करने का मौका रहता। बावजूद इसके एक नॉन स्टार कास्ट फिल्म का 75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना काबिल-ए-तारीफ है।