Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अपनी इस कमजोरी की वजह से अजय देवगन नहीं जाएंगे राजनीति में

हमें फॉलो करें अपनी इस कमजोरी की वजह से अजय देवगन नहीं जाएंगे राजनीति में
भारत इन दिनों चुनावी रंग में रंगा हुआ है। लोकसभा चुनाव में इस बार कई बॉलीवुड सितारें अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। हर दिन कोई ना कोई एक्टर्स की राजनीति में आने की खबरें आ रही हैं, लेकिन अजय देवगन का कहना है कि वह कभी पॉलीटिक्स में नहीं आएंगे और इसके पीछे उन्होंने बेहद अलग तर्क दिया है।


अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दे दे प्यार दे' के प्रमोशन में बिजी है। यह फिल्म 17 मई को रिलीज हो रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब अजय के पुछा गया कि वो राज‍नीति में आने के बारे में क्या विचार रखते है तो इस पर उन्होंने कहा कि वो कभी राजनीति में कदम नहीं रखेंगे। 
 
webdunia
अजय देवगन ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि मैं पॉलिटिक्स के लिए बहुत शर्मीला हूं। मुझे लगता है कि मैं राजनीति में खुद को जस्टिफाई नहीं कर पाऊंगा। मैं भीड़ के सामने असहज महसूस करता हूं। मैं कैमरे के सामने सहज हूं लेकिन भीड़ के सामने असहज हूं। मैं इंट्रोवर्ट किस्म का इंसान हूं।

अजय ने कहा कि राजनीति एक ऐसा व्यक्ति-पेशा है जहां किसी को उन लोगों के साथ लगातार बातचीत करने की जरूरत है जिन्होंने आप पर भरोसा किया है। कोई भी एक अच्छा नेता नहीं बन सकता अगर वे बाहर जाने लोगों से मिलने से शर्माते हो।
 
लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ने के लिए कई बॉलीवुड सितारों ने एंट्री की है। जहां उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का दामन थामा है वहीं सनी देओल बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सपना चौधरी, शिल्पा शिंदे, दिनेश लाल यादव(निरहुआ) जैसे सितारों के नाम भी शामिल है। अजय देवगन भी भाजपा के लिए कैम्पेन कर चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कान फिल्म फेस्टिवल 2019 : एग्नेस वारदा के पोस्टर पर अटकी नजर