Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द कपिल शर्मा शो : कॉमेडियन नवीन प्रभाकर ने शेयर की राजू श्रीवास्तव संग जुड़ी अपनी यादें

Advertiesment
हमें फॉलो करें The Kapil Sharma Show

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (17:02 IST)
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए 'स्टैंड-अप कॉमेडी के पथ प्रदर्शक' राजू श्रीवास्तव को खास श्रद्धांजलि देने वाले हैं। कपिल ने एक विशेष एपिसोड राजू श्रीवास्तव को डेडिकेट करते हुए 13 सेलिब्रिटी कॉमेडियंस को बुलाया है। 

 
द कपिल शर्मा शो में जाने-माने कॉमेडियंस - विजय ईश्वरलाल पवार (वीआईपी), खयाली सहारन, एहसान कुरैशी, सुनील पाल, राजीव ठाकुर, नवीन प्रभाकर, रहमान खान, सुरेश अलबेला, राजीव निगम, रजत सूद, जयविजय सचान और केतन सिंह इस सबसे बड़े कॉमेडी शो में शनिवार और रविवार, 8 और 9 अक्टूबर को दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने एक साथ आएंगे। 
 
पूरी भारतीय कॉमेडी बिरादरी ने राजू श्रीवास्तव के रूप में अपना सबसे चमकता सितारा खो दिया और उनके काम को याद करने के लिए, ये सभी कॉमेडियंस उन्हें कॉमेडी की अपनी शैली में सम्मानित करेंगे और राजू श्रीवास्तव के साथ साझा की गईं अपनी कुछ खूबसूरत यादें ताजा करेंगे।
 
The Kapil Sharma Show
इस दौरान कपिल शर्मा के साथ एक दिलचस्प चर्चा में सबसे प्रख्यात कॉमेडियंस, एक्टर्स और मिमिक्री आर्टिस्ट्स में से एक नवीन प्रभाकर, जिनका पॉपुलर जुमला 'पहचान कौन' उनकी खास पहचान बन गया, अपने इस फेमस एक्ट के पीछे की प्रेरणा का खुलासा करेंगे। 
 
नवीन कहते हैं, यह एक ज़मीनी अनुभव है। हम लोग लगातार किरदारों की खोज करते रहते हैं और जो लोग ऐसा करते हैं, उन्हें यकीनन वो किरदार मिल ही जाते हैं। तो मुझे यह किरदार लोखंडवाला (मुंबई) में मिला‌ था। उस समय हम मोबाइल फोन पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स का खर्च नहीं उठा पाते थे, जो 16 रुपए में पड़ता था। 
 
उन्होंने कहा, मैं यह सुनिश्चित करता था कि कोई मुझे देख ना सके और मैं कॉल करने के लिए पीसीओ जाता था। उस वक्त यह किरदार (एक बार गर्ल) पहले ही अंदर मौजूद रहती थी। मैंने उनकी बॉडी लैंग्वेज को कॉपी किया और उसमें अपनी स्क्रिप्ट जोड़ दी। और दर्शकों ने टेलीविजन पर यही देखा। आगे जो हुआ, वो इतिहास बन गया।
 
राजू श्रीवास्तव के बारे में बात करते हुए नवीन ने कहा, हमने राजू भाई से बहुत कुछ सीखा है। उस समय राजू श्रीवास्तव-नवीन प्रभाकर नाइट नाम से हमारे शोज़ हुआ करते थे। इनमें 4-5 शोज़ हुए थे, लेकिन यह सिलसिला अब भी अधूरा था। हमें मार्च-अप्रैल में एक टूर करना था, लेकिन बदकिस्मती से यह हो ना सका।
Edited by : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माधुरी दीक्षित की 'माजा मा' ने दर्शकों को दी बड़ी सीख