अल्लू अर्जुन पर भड़की तेलंगाना पुलिस, पुष्पा 2 : द रूल में पुलिसवालों को नीचा दिखाने का लगा आरोप!

Pushpa 2 The Rule
WD Entertainment Desk
सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (12:58 IST)
'पुष्पा 2 : द रूल' बॉक्स ऑफिस पर जहां रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, वहीं संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन विवादों में घिरे हुए हैं। 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं एक बच्चा गभीर रूप से घायल हुआ है। 
 
बीते दिोनं तेलंगाना के मु्ख्य‍मंत्री रेवंत रेड्डी ने आरोप लगाया था कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन उस सिनेमा घर में पहुंचे जहां 4 दिसंबर को पुष्पा 2 दिखाई जा रही थी। भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमाघर से नहीं गए, जिसके बाद पुलिस को उन्हें जबरन बाहर निकालना पड़ा। 
 
अब महिला की मौत के मामले में तेलंगाना पुलिस और अल्लू अर्जुन आमने सामने आ गए हैं। तेलंगाना पुलिस एसीपी रमेश का कहना कि अल्लू अर्जुन के मैनेजर को सबसे पहले महिला मौत की मौत के बारे में बताया गया, जब वे थिएटर में थे। स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है। लेकिन संतोष और एक अन्य व्यक्ति ने हमें अभिनेता से मिलने नहीं दिया। 
 
वहीं एसीपी विष्णु मूर्ति ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन पुलिस को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें एक पुलिस वाले को खाना परोसा जाता है और अंत में उसे नंगा कर दिया जाता है या फिर तस्करों को पुलिस अधिकारियों से ऊपर बताकर पुलिस को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
 
एसीपी विष्णु मूर्ति ने कहा, जो लोग पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करते हैं, उन्हें उनके गलत कामों के लिए नंगा कर दिया जाएगा। आप पट्टे पर जमीन पर रह रहे थे। उस समय एक राजनेता ने आपको उद्योग को बढ़ाने में मदद करने के लिए जुबली हिल्स में जमीन दी थी। बहुत ऊंची उड़ान मत भरो, नहीं तो जनता तुम्हारे पंख काट देगी।
 
बता दें कि फिल्म 'पुष्पा 2' के एक सीन में अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पाराज अपने साथियों को छुड़ाने के लिए पूरे थाने के पुलिसकर्मियों को पैसा देकर खरीद लेता है। वही एक अन्य सीन में पुष्पाराज पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत की कार को टक्कयर मारकर पहले स्विमिंग पूल में गिरा देता है, वहीं उसमें पेशाब करता है। 

सम्बंधित जानकारी

जारी है रश्मिका मंदाना और स्टिच की मस्ती, बताइए ये कौन सी है हॉलिडे डेस्टिनेशन?

विक्रांत मैसी ने शुरू की व्हाइट की तैयारी, निभाने जा रहे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार

यह बॉलीवुड एक्ट्रेस थी करण जौहर का पहला प्यार

दीपिका पादुकोण के आउट होते ही स्पिरिट में हुई तृप्ति डिमरी की एंट्री, पहली बार करेंगी प्रभास संग रोमांस

करियर के शुरुआती दौर में मॉडलिंग करने के लिए ऐश्वर्या राय को मिले थे महज इतने रुपए

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख