बॉलीवुड इंडस्ट्री में मीटू मूवमेंट की शुरुआत कर खलबली मचाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। अब तनुश्री दत्ता इस सब्जेक्ट पर एक शॉर्ट फिल्म बनाने जा रही हैं।
इस शॉर्ट फिल्म में वे लगभग सभी एक्ट्रेस की कहानियों को शामिल करेंगी। ये फिल्म महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर होते यौन उत्पीड़न की कहानी को बयां करेगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम 'इंस्पिरेशन' होगा। वहीं इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके यानी 8 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
इस शॉर्ट फिल्म से तनुश्री दत्ता 9 साल बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में वापसी करेंगीं। इस फिल्म की कहानी और डायलॉग्स भी उन्होंने ही लिखे हैं। वे इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के स्याह पक्ष को दुनिया के सामने लाना चाहती हैं।
तनुश्री दत्ता ने मीटू कैंपेन में नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद कई स्ट्रगलिंग मॉडल और एक्ट्रेस इस अभियान से जुड़ी थीं। इस मामले में साजिद खान, विकास बहल, राजकुमार हिरानी, आलोक नाथ, अनु मलिक, कैलाश खेर और सुभाष कपूर सहित कई बड़ी हस्तियों पर यौन शोषण का आरोप लगा था।