अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' ने मंडे टेस्ट पास कर लिया है। शानदार वीकेंड के बाद सभी की निगाह सोमवार पर थी क्योंकि सोमवार को कलेक्शन सीधे नीचे आते हैं, लेकिन इस फिल्म के कलेक्शन ज्यादा नीचे नहीं आए। सोमवार को फिल्म ने 13.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
गौरतलब है कि सोमवार को कई मल्टीप्लेक्स में सिनेमा की टिकट दरें वीकेंड की तुलना में कम हो जाती है। बावजूद इसके फिल्म के कलेक्शन बेहतरीन रहे और पहले दिन के मुकाबले बहुत ज्यादा कम नहीं हुए हैं।
चार दिनों में फिल्म ने 75.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन फिल्म ने महाराष्ट्र में ही शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अब देश के अन्य हिस्सों में भी फिल्म अच्छा करने लगी है।
फिल्म ने शुक्रवार को 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। शुक्रवार को सुबह के शो में दर्शकों की कमी नजर आई, लेकिन शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ी।
शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में शानदार छलांग देखने को मिली और फिल्म ने 20.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को एक बार फिर जोरदार उछाल देखने मिला और कलेक्शन 26.08 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे।
मंगलवार को भी फिल्म की बुकिंग अच्छी हुई है और इस दिन भी फिल्म के कलेक्शन अच्छे रहेंगे।