Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

द कपिल शर्मा शो में तमन्ना भाटिया का खुलासा, कैसे कुशा कपिला से उनकी ऑन-स्क्रीन दोस्ती, ऑफ-स्क्रीन दोस्ती में बदल गई

Advertiesment
हमें फॉलो करें The Kapil Sharma Show
, शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (13:21 IST)
इंस्टाग्राम सेंसेशन कुशा कपिला, जिन्होंने हाल ही में एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा है, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे पसंदीदा कॉमेडी टॉक शो 'द कपिल शर्मा शो' में एक स्पेशल गेस्ट के रूप में अपनी शुरुआत करेंगी। 

 
शो में रितेश देशमुख, तमन्ना भाटिया, पूनम ढिल्लों का भी स्वागत होगा, जो मनोरंजन को एक पायदान ऊपर ले जाएंगे। शो में अपनी मौजूदगी से सभी को आकर्षित करने के अलावा, कुशा अपनी फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' की शूटिंग के दौरान हुए कुछ दिलचस्प अनुभव और मजेदार पलों के बारे में भी बताएंगी।
 
The Kapil Sharma Show
एक मजेदार चर्चा में कुशा यह बताएंगी कि कैसे तमन्ना भाटिया के साथ उनकी सोशल मीडिया स्टोरी ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी, जहां उनकी लिस्ट में शामिल पुरुषों ने उनके डीएम पर तमन्ना से मिलने की गुज़ारिशों का अंबार लगा दिया। 
 
उन्होंने बताया, मुझे याद है, एक बार मैंने दिल्ली में तमन्ना के साथ पार्टी की थी और मैंने उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। मुझे तब बड़ा आश्चर्य हुआ, जब मेरे मैसेज बॉक्स में पुरुषों के ढेरों संदेश थे, जो मुझे तमन्ना से मिलाने के लिए कह रहे थे। लेकिन चूंकि उनमें से ज्यादातर मेरे दोस्त थे, तो मैंने उन्हें अपने तरीके से संभाला और खुद ही उन्हें रिजेक्ट करके उनका दिल तोड़ दिया था।
 
The Kapil Sharma Show
कुशा के साथ स्क्रीन साझा करने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए तमन्ना ने कहा, प्लान ए प्लान बी के जरिए हम पहली बार मिले और वाकई अच्छे दोस्त बन गए। फिल्म में, वो मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं और किसी तरह असल ज़िंदगी में भी हमारी दोस्ती हो गई। अब मुझे उसे किसी भी समय कॉल करने की पूरी आज़ादी है। अब मुझे ये जानने के लिए उसका इंस्टाग्राम चेक करने की जरूरत नहीं कि वो कहां है और क्या कर रही है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेब सीरीज 'हश हश' में हर महिला कलाकार मुख्य किरदार में : निर्देशन तनुजा चंद्रा