Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भुवन बाम की स्पेशल कमेंट्री के साथ सामने आया 'ताकेशी कैसल' का भरा टीजर

हमें फॉलो करें भुवन बाम की स्पेशल कमेंट्री के साथ सामने आया 'ताकेशी कैसल' का भरा टीजर

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (14:36 IST)
Takeshi Castle Teaser: कुछ वक्त पहले पॉपुलर जापानी गेम शो ताकेशी कैसल के हिंदी वर्जन के नए सीजन की वापसी का ऐलान हुआ था। अब प्राइम वीडियो भारतीय रीबूट 'ताकेशी कैसल' के एक मज़ेदार टीज़र के साथ प्रीमियर डेट का खुलासा भी कर दिया है। ओरिजनल वर्जन के खासियत को बरकरार रखते हुए, 80 के दशक का यह लोकप्रिय जापानी गेम शो चौंतीस साल बाद एक्टर और फेमस यूट्यूबर, भुवन बाम की कमेंट्री के साथ रीबूट हुआ।
 
आठ एपिसोड की यह सीरीज 2 नवंबर से भारत में प्राइम वीडियो पर दर्शकों के लिए विशेष रूप से स्ट्रीम होगी। इस टीजर की शुरुआत टीटू मामा के रोज के काम को दिखाते हुए होती है, जिसे वह मजाकिया अंदाज में 'शू-स्टॉपर' कहते हैं, तभी याकुजा दुकान में आता है और उसे बेखौफ होकर किडनैप कर लेता है। 
 
बाद में पता चलता है कि टीटू मामा पर याज़ुका का कर्ज है, और एकमात्र तरीका कर्ज चुकाने का ये है कि उन्हें आइकोनिक जापानी गेम शो - ताकेशी कैसल के हिंदी रीबूट को अपनी आवाज देना है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस रीबूट में असली शो के माहोल को बरकरार रखा गया है, जहां पर 100 से ज्यादा प्रतियोगी एक मिलियन येन की आकर्षक प्राइज मनी जीतने की उम्मीद में एक चुनौती से दूसरी चुनौती की ओर भागते हैं। 
 
अभिनेता और कंटेंट क्रिएटर भुवन बाम, यकुज़ा की बंदूक की नोक पर, शो में अपने यूनीक भारतीय नजरिए को साझा करते है। ये सीरीज दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन का वादा करती है।
 
'ताकेशी कैसल' ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के लिए प्राइम वीडियो के फेस्टिव लाइन-अप का एक हिस्सा है। जापानी गेम शो ने भारत में भी खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। टीवी के पोगो चैनल पर आने वाले 'ताकेशी कैसल' का कॉन्सेप्ट और मजेदार कमेंट्री ने इसे दर्शकों के बीच फेमस कर दिया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रद्धा कपूर ने खरीदी नई लेम्बोर्गिनी कार, जानिए कितनी है कीमत