Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 24 May 2025
webdunia

रीयल लाइफ में भी बिजनेस वुमन हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की माधवी भिड़े, करोड़ों की हैं मालकिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें taarak mehta ka ooltah chashmah
, शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (17:06 IST)
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में माधवी भाभी का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी पिछले 13 सालों से गोकुलधाम सोसाइटी में ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं। शो में पति का पूरा साथ देने के लिए माधवी भाभी घर से ही अचार पापड़ का बिजनेस भी करती हैं।

 
सोनालिका जोशी सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बिजनेस वुमन हैं। सीरियल में भले ही माधवी भाभी अचार और पापड़ बनाती हैं लेकिल असल जिंदगी में वो फैशन डिजाइनिंग से जुड़ी हुई हैं और इससे उनकी करोड़ों की कमाई होती है।
 
खबरों के मुताबिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक्टिंग करने के लिए सोनालिका को एक दिन के लिए 25 हजार रुपए मिलते हैं। असल जिंदगी में माधवी भाभी करोड़ों की मालकिन हैं। सोनालिका के आमदनी की बात करें तो उनकी इनकम का जरिया केवल तारक मेहता नहीं है, बल्कि उनकी आमदनी कहीं और से भी होती है।
 
सोनालिका अपने फैशन ब्रांड्स, शोज और स्पॉन्सर्स से भी पैसे कमाती हैं। सोनालिका महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके पास 18 लाख की MG Hector, Swanky Maruti और टोयोटा इटियॉस जैसी महंगी गाड़ियां हैं। 
सोनालिका जोशी ने 5 अप्रैल, 2004 को समीर जोशी के साथ शादी की थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आर्या जोशी है। माधवी भाभी को एक्टिंग के अलावा घूमने-फिरने का शौक है। वो सोशल मीडिया पर ट्रैवलिंग की अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। सोनालिका ने फैशन डिजाइनिंग और थियेटर की डिग्री भी ली है। महाराष्ट्र की रहने वाली सोनालिका मराठी-हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। 
 
सोनालिका ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद वह कई मराठी सीरियल्स में नजर आईं। हालांकि, सोनालिका जोशी को पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली। सीरियल में अलग-अलग वैरायटी की साड़ियों में नजर आने वाली सोनालिका को दर्शक खूब पसंद करते हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'पीके' का बनेगा सीक्वल, आमिर खान की जगह नजर आएंगे रणबीर कपूर!