Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 18 May 2025
webdunia

रिया चक्रवर्ती को सताई अपनी 17 हजार की ईएमआई की चिंता, तो सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पूछा यह सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rhea Chakraborty
, शनिवार, 29 अगस्त 2020 (18:01 IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर रिया चक्रवर्ती से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने ऊपर लगे कई आरोपों का जवाब दिया था, साथ ही उन्होंने सुशांत के परिवार को लेकर भी सवाल उठाए थे। 

 
वहीं अब रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया के इंटरव्यू के दौरान का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती कह रही हैं, 'खार में मेरी एक प्रॉपर्टी है, जो मैं सुशांत से मिलने से पहले खरीदने की कोशिश में लगी थी। उसकी कीमत जो मैंने दी है, वो 74 लाख है, उसमें से 50 लाख का एचडीएफसी बैंक से मैंने लोन लिया था। 
रिया ने आगे कहा, इससे सबंधित सारे कागज में प्रवर्तन निदेशालय को दे चुकी हूं। इसका बैंक लोन अभी भी भरा जा रहा है। मुझे 50 लाख रुपए अभी देने हैं। 17 हजार रुपए मेरा ईएमआई है, जो अब मैं पता नहीं कहां से दूंगी, क्योंकि मेरी जिंदगी तो पूरी तरह से खराब चुकी है।

Rhea Chakraborty
रिया के इस बयान पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, 'आपको इस बात की चिंता है कि आप ईएमआई के 17 हजार रुपए कैसे भरेंगी? कृपया मुझे बताइए कि आप केस के लिए भारत के सबसे महंगे वकील को कैसे अपने लिए रख रही हैं ?? #RheaTheLiar'
 
बता दें कि रिया का मामला मशहूर वकील सतीश मनेशिंदे संभाल रहे हैं, जिन्होंने बीते समय में सलमान खान सहित कई हाई प्रोफाइल लोगों के केस को संभाला है। 
 
गौरतलब है कि रिया ने यह बात स्वीकार की है कि सुशांत के परिवार के साथ उनके संबंध शुरुआत से ही अच्छे नहीं रहे हैं। सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से रिया पर जहर देकर अभिनेता को मारने का आरोप लगाया गया है। जबकि उनकी बहनें भी लगातार रिया की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'बिग बॉस 14' के लिए पर्ल वी पुरी को मिला इतने करोड़ का ऑफर, लेकिन एक्टर ने ठुकराया सलमान का शो!