बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर विश्वास कर पाना अभी भी उनके फैंस और फिल्मी सितारों के लिए मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तस्वीरें औरवीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के स्कूल ने भी उन्हें याद किया और सोशल मीडिया के द्वारा श्रद्धांजलि दी है।
सुशांत सिंह राजपूत ने पटना के सेंट करेन हाई स्कूल से पढ़ाई की थी। सेंट करेन हाई स्कूल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की पुरानी तस्वीरों को साझा किया है। इन तस्वीरों में वह स्कूल की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सेंट करेन हाई स्कूल ने उनको श्रद्धांजलि दी है।
स्कूल ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'नहीं पता था कि आप किस चीज से गुजर रहे हैं, लेकिन यह ठीक नहीं है। आप हमेशा याद किए जाएंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।'
सेंट करेन हाई स्कूल ने सुशांत की दो थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। एक तस्वीर में वह अपनी क्लास के छात्रों के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सुशांत अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत के स्कूल की ओर से साझा किए गए इस पोस्ट पर उनके तमाम फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर बहस शुरू हो गई है।