Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी लियोनी की 'कैनेडी' अब आईएफएफएसए टोरंटो लाइनअप में हुई शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunny Leone

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (16:58 IST)
Sunny Leone film Kennedy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' ने वैश्विक स्तर पर कब्जा कर लिया है। मई में कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली इस फिल्म ने बीएमओ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ साउथ एशिया टोरंटो (आईएफएफएसए टोरंटो) के प्रतिष्ठित 12वें एडिशन में स्थान हासिल किया है, जो उत्तरी अमेरिका में सबसे बड़े दक्षिण एशियाई फिल्म फेस्टिवल के रूप में प्रसिद्ध है।
 
सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' जिसे पहली बार कान की मिडनाइट स्क्रीनिंग में प्रदर्शित किया गया था, अब IFFSA टोरंटो में फिल्म को 12 से 22 अक्टूबर, 2023 तक के लिए प्रदर्शित किया जाएगा, जो 120 से अधिक फिल्मों और 30 से ज़्यादा कार्यक्रमों के साथ दक्षिण एशियाई सिनेमा का जश्न मनाएगी। 
 
Sunny Leone
सनी लियोनी, अनुराग कश्यप और राहुल भट्ट के लिए अपने काम का प्रदर्शन करना किसी गर्व के क्षण से कम नहीं है। फिल्म में चार्ली के रूप में एक्ट्रेस की भूमिका को दर्शकों से खूब प्रशंसा मिली। इस इवेंट में तापसी पन्नू, रंजन सिंह, अनुप सिंह, डॉन पलाथारा, नमन रामचंद्रन और सामी खान सहित कई सम्मानित गेस्ट शामिल होकर इसकी प्रतिष्ठा को और बढ़ाएंगे।
 
सनी लियोनी की बहुमुखी प्रतिभा एक रोमांचक सिनेमाई प्रदर्शन का वादा करने वाली 'कैनेडी' के लिए उत्साह फैंस के मध्य देखा जा सकता है। इसी बीच सनी की तमिल फिल्म कोटेशन गैंग का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे ऑडियंस से लाखों में व्यूज मिले हैं। जैकी श्रॉफ, प्रियामणि और सारा अर्जुन जैसी प्रतिभाओं के साथ अभिनय करते हुए सनी ने ट्रेलर में एक गंभीर व्यक्तित्व अपनाया है।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहते हैं सनी देओल, बोले- चाहे तो पिता बना दो...