Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Sunny Leone बनीं मणिपुरी फैशन ब्रांड हाउस ऑफ अली के लिए शोस्टॉपर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunny Leone बनीं मणिपुरी फैशन ब्रांड हाउस ऑफ अली के लिए शोस्टॉपर

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 30 मई 2024 (16:19 IST)
Sunny Leone: सनी लियोनी अपने दर्शकों को आकर्षित करना जानती हैं। एक्ट्रेस ने न सिर्फ मज़ेदार और प्रभावशाली भूमिकाओं के साथ अपने फैंस का मनोरंजन किया है बल्कि फैशन गोल्स को भी पूरा किया है, और खुद को एक ट्रू ब्लू फैशनिस्टा साबित किया है। 
 
हाल ही में एक इवेंट में, एक्ट्रेस-एंटरप्रेन्योर मणिपुर के पॉपुलर सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मोहम्मद अलीमुद्दीन और दया ओइनम के फैशन ब्रांड 'हाउस ऑफ अली' के लेटेस्ट कलेक्शन को प्रदर्शित करने के लिए शोस्टॉपर बनीं।
 
webdunia
दिल्ली टाइम्स द्वारा आयोजित इस इवेंट में सनी लियोनी ने सहजता से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल मणिपुरी ऑउटफिट 'फानेक' को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ फिर से तैयार किया। सनी ने स्लीवलेस लेसी टॉप पहना और उसके नीचे ट्रेडिशनल मणिपुरी स्कर्ट पहनी। 
 
बॉटम का मुख्य हाईलाइट वह था, जिस तरह से उन्होंने इसे एक सुंदर रेड ट्रेल के साथ लेयर किया था। सनी ने अपने बालों को खुला रखा, अपने लुक को सबसे ऊपर एक मिनिमम नेकपीस के साथ जोड़ा, और ब्राइट रेड लिपस्टिक के साथ ग्लोइंग मेकअप का टच जोड़ा।
 
webdunia
थिएट्रिकल फ्रंट पर, सनी लियोनी अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' की रिलीज के लिए तैयारी कर रही हैं, जिसे कान्स 2023 में जोरदार सराहना मिली थी। फिलहाल एक्ट्रेस 'स्पलिस्टविला एक्स5' के हालिया सीज़न को होस्ट कर रही है और साथ ही वह अपने तमिल डेब्यू 'कोटेशन गैंग' के लिए तैयारी कर रहीं हैं। इसके अलावा, सनी के पास प्रभुदेवा और हिमेश रेशमिया के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cannes Film Festival 2024: संतोष शिवन हुए पियरे आंजनेऊ एक्सीलेंस इन सिनेमैटोग्राफी अवॉर्ड से सम्मानित