Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सनी लियोनी इस तरह रखती हैं अपना फिगर शेप में, राज से परदा उठाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनी लियोनी इस तरह रखती हैं अपना फिगर शेप में, राज से परदा उठाया

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 13 मई 2024 (15:12 IST)
सनी लियोनी 43 वर्ष की हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी अपने फिगर के कारण अपने से कम उम्र की हीरोइनों को मात देती है। वे सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करती हैं और लोग उनका फिगर देख दंग रह जाते हैं। वर्षों से सनी का फिगर शेप में हैं। 
webdunia
सनी लियोनी ने इस राज से परदा उठाया है कि वर्षों बीत जाने के बावजूद वे अभी भी फिट क्यों हैं। सनी का कहना है कि बिना मेहनत के कुछ हासिल नहीं होता और अपने फिगर को शेप में रखने के लिए वे कड़ी मेहनत करती हैं। 
webdunia
सनी के अनुसार सबसे कठिन काम है अपने डाइट चार्ट का पालन करना। वे इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतती और अपने डाइट चार्ट का सख्ती से पालन करती हैं। जो खाने की सनी ने छोड़ रखी हैं उन्हें खाने का लालच कभी नहीं करतीं।  
webdunia
सनी रोजाना सब्जियां, फलों के ज्यूस और दूध भरपूर मात्रा में लेती हैं। कुछ भी हो जाए वे यह खाना कभी नहीं भूलती। 
webdunia
इसके बाद सबसे अहम बात। डाइट के अलावा सनी रोजाना वर्कआउट करती हैं। सनी का कहना है कि वे कभी वर्कआउट मिस नहीं करती। वे कहती हैं कि सभी को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहना चाहिए।
webdunia
सनी को अक्सर ट्रोल किया जाता है। वे ट्रोलर्स से कहती हैं मुझे ट्रोल करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। बहुत शानदार महसूस होता है क्योंकि मैं जानती हूँ कि आप मेरे पेज पर कितना समय व्यतीत कर रहे हैं। 
webdunia
सनी लियोनी आलोचनाओं पर ध्यान देने की जगह उन्हें इग्नोर कर अपनी जिंदगी को खुशी और पॉजिटिव ऐटिट्यूड के साथ जीने में विश्वास रखती हैं क्योंकि मेंटल हैल्थ भी बेहद जरूरी है। 
webdunia
अपने अतीत और पोर्न स्टार वाली के बारे में सनी लियोनी का कहना है कि मेरे लिए उस समय जो सही था वही निर्णय मैंने लिया। वह अब बदल चुकी हैं और उस सब से आगे बढ़ चुकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सौतेली बेटी दीया मिर्जा को नहीं कहती मां, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे उससे अपेक्षा नहीं...