Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Sunny Leone प्यार में धोखा खा चुकी हैं, शादी के 2 महीने पहले मंगेतर ने तोड़ लिया था रिश्ता

सनी और डेनियल ने 9 अप्रैल 2011 को शादी रचाई थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunny Leone Love Life

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (14:12 IST)
Sunny Leone : बॉलीवुड एक्टठ्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं। दोनों अक्सर फैंस को कपल गोल्स देते नजर आते हैं। सनी और डेनियल ने 9 अप्रैल 2011 को शादी रचाई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं डेनियल से पहले सनी लियोनी की सगाई किसी और से हुई थी। 
 
इस बात का खुलासा खुद सनी लियोनी ने किया है। सनी इन दिनों रियलिटी शो MTV Splitsvilla X5: ExSqueeze Me Please को होस्ट करती नजर आ रही हैं। शो के हाल ही के एपिसोड में सनी लियोनी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की और बताया कि डेनियल से पहले वह किसी और से प्यार करती थीं, लेकिन शादी से दो महीने पहले उसने उन्हें धोखा दे दिया। 
 
Sunny Leone Love Life
शो में सनी लियोनी एक कंटेस्टेंट को को सांत्वाना देते हुए अपने दिल टूटने का किस्सा बताया। सनी ने कहा, अपने पति डेनियल से मिलने से पहले मेरी भी एक बार सगाई हो चुकी थी। मुझे लग रहा था कि कुछ तो गलत है और वाकई गलत था। वो मुझे धोखा दे रहा था। 
 
Sunny Leone Love Life
सनी ने कहा, मैंने बस उससे पूछा कि क्या वो अब मुझसे प्यार करता है, और उसने कहा, 'नहीं, मैं अब तुमसे प्यार नहीं करता'। ये हमारी शादी से दो महीने पहले की बात है। हवाई में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सभी तैयारी पूरी हो गई थी। ड्रेस भी फाइनल हो गई थी। ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अहसास था। 
 
पति डेनियल को लेकर सनी लियोनी ने कहा, ऊपरवाला कुछ मैजिकल चीजें करता है और किसी फरिश्ते को भेजता है। मेरे पति, जो मेरी मां के निधन के समय मेरे साथ मौजूद थे। मेरे पिता का निधन हुआ तब भी वो मेरे साथ थे और तब से लेकर आज तक वो मेरे साथ है। ऊपरवाले के पास तुम्हारे लिए बेहतरीन प्लान होता है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Alaya F ने ट्रांसपेरेंट टॉप पहनकर दिए Hot and Killer पोज, तस्वीरें वायरल