सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने घायल (1990), दामिनी (1993) और घातक (1996) जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। ये तीनों फिल्में न केवल सफल रही थीं बल्कि सनी का अभिनय इनमें देखने लायक था। कह सकते हैं कि सनी देओल के लंबे करियर की यह बेहतरीन फिल्में हैं।
दर्शक और बॉलीवुड का बड़ा नुकसान इसलिए हो गया क्योंकि सनी और राजकुमार संतोषी में भगत सिंह के जीवन पर बनने वाली फिल्म को लेकर मतभेद हो गए। इस कारण पिछले 22 वर्षों से उन्होंने काम नहीं किया है।
पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा हो रही है कि सनी और राज फिर साथ काम करने वाले हैं। सनी के ऑफिस में राजकुमार संतोषी मिलने भी गए थे और इसकी फोटो खुद सनी ने ट्विटर पर पोस्ट की थी। इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगे पहले...
सूत्रों के अनुसार सनी और राजकुमार 'घातक' का सीक्वल प्लान कर रहे हैं। यह अच्छाई बनाम बुराई की कहानी थी। सनी देओल, डैनी और अमरीश पुरी ने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया था।
राजकुमार संतोषी ने गांधीजी के इस वाक्य पर यह फिल्म बनाई थी कि 'यदि मुझे कायरता और हिंसा में से किसी एक को चुनना पड़ा तो मैं हिंसा चुनुंगा'। बनारस से आया काशी (सनी देओल) कातिया (डैनी) को सबक सिखाता है।
फिल्म ब्लॉकबस्ट रही थी और एक्शन फिल्मों के फैंस ने इस फिल्म को हाथों-हाथ लिया था। आज भी टीवी पर यह फिल्म दिखाई जाती है तो अच्छी टीआरपी मिलती है। ये फिल्में भी कर सकते हैं सनी-राजकुमार...
सनी देओल और राजकुमार संतोषी कुछ अन्य स्क्रिप्ट्स पर भी काम कर रहे हैं। इसमें एक पीरियड ड्रामा फतेह सिंह भी है। इसके अलावा राजकुमार संतोषी का ड्राम प्रोजेक्ट 'जिस लाहौर नइ देख्यां' भी है। इन फिल्मों की तैयारी में काफी समय लगेगा इसलिए सनी-संतोषी पहले 'घातक 2' कर सकते हैं।