बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और उनकी फिल्मों के जलवे कभी खत्म नहीं होते। हाल ही में उनकी फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' रिलीज़ हुई और इसने कई रिकॉर्ड्स तोड़े। लेकिन यहां बात हो रही है उनकी फिल्म 'सुल्तान' की। सलमान और उनकी इस फिल्म को हाल ही में हुए तेहरान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में तीन अवॉर्ड्स मिले।
इसमें एक खिताब तो निर्देशक अली अबास ज़फर को बेस्ट डायरेक्टर ऑफ लांग नरेटिव के लिए मिला। इसके साथ ही 'सुल्तान' के लिए सलमान खान को बेस्ट एक्टर के तौर पर नवाज़ा गया, वहीं इसी फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी मिली।
इस पर खुशी जाहिर करते हुए अली अब्बास ज़फर ने कहा कि सुल्तान ने अपनी पावरफुल कहानी, परफॉर्मेंस और खेल के प्रभाव को कल्चर और भाषाओं से आगे जाते हुए यह मुकाम बनाया है। मेरी टीम और मैं तेहरान अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों का उनकी सराहना और प्यार के लिए बहुत आभारी हैं।
फिल्म सुल्तान 2016 में रिलीज़ हुई थी। यह रेस्लिंग पर आधारित थी और इसने कई रिकॉर्ड तोड़े थे।