Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सुखविंदर सिंह का रामभक्तों को अनमोल तोहफा, अयोध्या में लॉन्च की श्री हनुमान चालीसा

हमें फॉलो करें सुखविंदर सिंह का रामभक्तों को अनमोल तोहफा, अयोध्या में लॉन्च की श्री हनुमान चालीसा
, शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (15:54 IST)
नेशनल अवॉर्ड विनर सिंगर सुखविंदर सिंह भगवान राम के भक्तों के लिए सबसे बड़ा तोहफा लाए हैं। श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से सुखविंदर सिंह ने इस अमूल्य उपहार को भगवान श्री राम के चरणों में अर्पित किया है। गाने को टाइम ऑडियो और राज वीएफएक्स ने प्रोड्यूस किया है।

 
गाने के कंपोजर और गायक सुखविंदर सिंह ने कहा, मैं हमेशा से भगवान श्री हनुमानजी का भक्त रहा हूं और शक्ति मंत्र को  अनूठी ध्वनि में लाने का मेरा एक हमेशा विज़न रहा है। भगवान हनुमानजी की कृपा से मेरा सपना साकार हुआ है। टाइम ऑडियो ने गाने के लिए किए गए अपनी तरह के पहले लाइव एक्शन एनीमेशन आधारित संगीत वीडियो का निर्माण करके, गाने को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। 
 
webdunia
इस अवसर पर टाइम ऑडियो के प्रबंध निदेशक विरल शाह ने कहा, श्री हनुमान चालीसा एक बहुत शक्तिशाली मंत्र है और सुखविंदर की आवाज से मंत्र जादुई हो जाता है। हम धन्य हैं कि यह गीत अयोध्या में पवित्र स्मारक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में लॉन्च कर रहे है। टाइम ऑडियो ने हमेशा संगीत उद्योग में मानक स्थापित किए हैं और श्री हनुमान चालीसा उनमें से एक है।
 
webdunia
संगीत वीडियो लाइव एक्शन और एनिमेशन का पहला संयोजन है। वीएफएक्स की अवधारणा और डिजाइन चिराग चंद्रकांत भुवा और शंभू जे सिंह द्वारा किया गया है। संचालन राजीव खंडेवाल ने किया। कोरियोग्राफर लॉलीपॉप हैं, डीओपी संतोष दामोदर डेटके हैं। भाविन सी भुव इसके संपादक हैं। और वीएफएक्स राज वीएफएक्स (पी) लिमिटेड द्वारा प्रदान किया गया है। गीत को विश्व स्तर पर टाइम ऑडियो द्वारा जारी और वितरित किया जा रहा है।
 
यह गीत श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में मिलिंद एस परांडे महासचिव, विश्व हिंदू परिषद, चंपत राय राष्ट्रीय महाबाजार, विश्व हिंदू परिषद, प्रवीण शा, सगून वाघ, शंभू सिंह के द्वारा लॉन्च किया गया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बगैर हेलमेट पहने वरुण धवन ने कानपुर की सड़क पर दौड़ाई बुलेट, पुलिस ने काटा चालान