Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जैकलीन फर्नांडिस को बर्थडे पर सुकेश चंद्रशेखर ने गिफ्ट की प्राइवेट यॉट, वायनाड पीड़ितों को भी दान किए करोड़ों रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jacqueline Fernandez Birthday

WD Entertainment Desk

, रविवार, 11 अगस्त 2024 (17:42 IST)
Jacqueline Fernandez : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस 11 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जैकलीन अक्सर जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ने की वजह से चर्चा में रही हैं। दोनों की साथ में कुछ रोमांटिक फोटोज भी वायरल हुई थी। सुकेश जेल से ही अक्सर जैकलीन को रोमांटिक लेटर लिखता रहता है। 
 
वहीं जैकलीन के बर्थडे पर सुकेश ने उन्हें महंगा गिफ्ट भी दिया है। इसके साथ ही सुकेश ने जैकलीन के लिए एक लेटर भी लिखा है। सुकेश ने लिखा, बेबी, तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान आपका भला करे। इस साल सारी सक्सेस, स्वास्थ्य और वह सब कुछ जो आप चाहते हैं... लव यू मेरी जान। बेबी, जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, लोग हर साल बूढ़े होते हैं, लेकिन तुम ग्रो करती हो। हर साल जवान, और भी अधिक सुंदर।
 
Jacqueline Fernandez Birthday
सुकेश ने आगे लिखा, बेबी मैं तुम्हारे बर्थडे का इंतजार करता हूं। सेलिब्रेटिंग यू, हमारे जश्न के बिना इस जश्न का एक और साल। हालांकि, एक साथ, हमारे विचार, हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं, चाहे कैसे भी। हम एक दूसरे से बहुत दूर हैं। बेबी, मेरे पास तुम्हारे लिए एक बहुत ही खास बर्थडे गिफ्ट है।
 
लेटर में आगे लिखा है, मैं समंदर के किनारों के प्रति तुम्हारे प्यार से वाकिफ हूं। जन्मदिन का गिफ्ट, एक याट है, यह वही प्यारी नाव है जो आपने बनवाई थी। काम पूरा हो गया है इसी महीने डिलीवरी हो जाएगी। इसका नाम 'लेडी जैकलीन' रखा गया है। बेबी, मैं तुम्हें पागल की तरह याद कर रहा हूं। मुझे हमेशा मोटिवेट करने और ताकत देने के लिए धन्यवाद बेबी।
 
Jacqueline Fernandez Birthday
इतना ही नहीं जैकलीन के बर्थडे के मौके पर सुकेश चंद्रशेखर ने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए 15 करोड़ रुपए दान करने का फैसला भी किया है। सुकेश ने लेटर में लिखा, भूस्खलन के कल्याण के लिए 15 करोड़ रुपए का दान देने का वादा किया। वायनाड, केरल के पीड़ितों के लिए। यह आपका जन्मदिन गिफ्ट है।
 
बता दें कि 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन फर्नांडिस को भी आरोपी बनाया गया है। जैकलीन को सुकेश ने कई महंगे गिफ्ट्स दिए थे। यह भी खबर आई थी कि जैकलीन, सुकेश के प्यार में इस कदर दीवानी थी कि वह उससे शादी की प्लानिंग कर रही थीं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म कभी अलविदा ना कहना की रिलीज को हुए 18 साल पूरे, करण जौहर ने लिखा खास नोट