Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सुजॉय घोष की हॉरर मिस्ट्री 'टाइपराइटर' : भुतहा बंगले की आत्माओं को कैद करने की कहानी

हमें फॉलो करें सुजॉय घोष की हॉरर मिस्ट्री 'टाइपराइटर' : भुतहा बंगले की आत्माओं को कैद करने की कहानी
, बुधवार, 26 जून 2019 (14:45 IST)
डिजिटल दिग्गज नेटफ्लिक्स ने अपनी अगली वेब सीरीज ‘टाइपराइटर’ की घोषणा कर दी है। ‘टाइपराइटर’ एक हॉरर मिस्ट्री है, जिसकी कहानी हॉन्टेड हाउस ‘बर्तेज विला’ में होने वाली घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म निर्माता सुजॉय घोष इस वेब सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं।
 
यह हॉरर मिस्ट्री सीरीज 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स के ट्विटर हैंडल से दी गई है। इसके साथ ही मेकर्स ने 15 सेकंड का टीजर भी शेयर किया है।
 


गोवा में फिल्माई इस सीरीज में पालोमी घोष, समीर कोचर और पूरब कोहली मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें अर्ण शर्मा, आर्यांश मालवीय, मिल्कैल गांधी और पलाश कांबले भी हैं, जो सीरीज में घोस्ट हंटर्स बनना चाहते हैं और वे अपने पड़ोस के भूतहा बंगले ‘बर्तेज विला’ की आत्माओं को कैद करना चाहते हैं।
 
‘टाइपराइटर’ के अलावा, इस साल नेटफ्लिक्स की कई अन्य ऑरिजनल सीरीज रिलीज होने वाली हैं जैसे- ‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग’, ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ और ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ और ‘क्रॉकोडाइल’।
 
फोटो संदर्भ: स्क्रीनशॉट/Twitter/Netflix India

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिर कानूनी पचड़े में फंसे सलमान खान, पत्रकार ने लगाया लूट-मारपीट का आरोप