28 सितंबर को दो प्रमुख फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है। यशराज फिल्म्स की 'सुई धागा' और विशाल भारद्वाज की 'पटाखा'। 'सुई धागा' में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन जैसे सितारे हैं तो दूसरी ओर 'पटाखा' सिताराविहीन फिल्म है।
दोनों ही फिल्में प्रदर्शन के पूर्व दर्शकों में खास उत्साह नहीं जगा पाई। न म्युजिक हिट रहा और न ही ट्रेलर। लिहाजा फिल्मों को दमदार ओपनिंग लगना संभव नहीं है।
दर्शक दोनों फिल्मों की पहले रिपोर्ट लेंगे और उसके बाद ही निर्णय करेंगे। वैसे पहला झुकाव 'सुई धागा' की ओर ही रहेगा।
सुबह के शो में 'सुई धागा' की ओपनिंग औसत से थोड़ी बेहतर है। पहले दिन का कलेक्शन 6 से 7 करोड़ रुपये रह सकता है।
'पटाखा' की हालत ठीक नहीं है। इस फिल्म का कलेक्शन 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच रहेगा।
शाम को एशिया कप का फाइनल है, लिहाजा कहा नहीं जा सकता कि दर्शकों की संख्या बढ़ेगी। संभव है कि शाम और रात के शो प्रभावित होंगे।