कोरोनाकाल में लोगों की मदद करके 'गरीबों के मसीहा' बने सोनू सूद 30 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। भले ही कोरोना का प्रकोप लगभग खत्म हो गया हो, लेकिन सोनू सूद आज भी लोगों की मदद कर रहे हैं।
वहीं अब सोनू सूद शिरडी के पास कांकुरी में एक नए स्कूल के निर्माण के माध्यम से वंचित युवाओं को शिक्षित करने के मिशन बनाया है। यह परियोजना सूद चैरिटी फाउंडेशन का हिस्सा होगी जो 2020 से सक्रिय रूप से काम कर रही है।
सोनू सूद ने कहा, मुख्य योजना आदिवासी और कोविड प्रभावित परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, जिन्हें अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण शिक्षा छोड़नी पड़ी। शिक्षा प्रदान करने के अलावा, परियोजना का एक अन्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर और आदिवासी क्षेत्रों में साक्षरता दर में सुधार करना।
बता दें कि सोनू सूद ने गरीबों की मदद के लिए एक फाउंडेशन की भी शुरुआत की, जिसका नाम 'सूद चैरिटी फाउंडेशन' है। इस फाउंडेशन के जरिए वह हर जरूरतमंद की मदद करते हैं।