Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपनी बायोपिक को लेकर सोनू सूद बोले- मैंने कुछ ऐसा नहीं किया जिस पर बनें फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sonu Sood
, सोमवार, 17 अगस्त 2020 (18:58 IST)
कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचने में मदद करके लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। लॉकडाउन में फंसे हुए श्रमिकों, छात्रों और अन्य लोगों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद करने के लिए अभिनेता एक राष्ट्रीय नायक के रूप में सबके सामने आए।

 
इतना ही सोनू सूद ने इन दिनों बेरोजगार प्रवासी मजदूरों के लिए नौकरी का इंतजाम करने में लगे हुए है। अब सोनू सूद के जीवन पर फिल्म बनने को लेकर चर्चा हो रही है जिसपर खुद सोनू सूद का रिएक्शन सामने आया है। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान जब सोनू सूद से उनकी बायोपिक बनाने को लेकर सवाल किया गया तो अभिनेता ने कहा, 'कुछ वास्तव में अच्छे लेखक हैं, जिन्होंने मुझसे संपर्क किया है, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या मैंने जीवन में वास्तव में कुछ भी अच्छा किया है जो कि एक बायोपिक बनने लायक है। 
उन्होंने कहा, यह थोड़ा शर्मनाक है लेकिन कुछ लोग हैं जिन्होंने कहा है कि वे लिख रहे हैं और वे मेरे पास इसे पूरा करने के बाद आएंगे। मुझे अब भी विश्वास नहीं है कि मैंने कुछ ऐसा किया है, जिससे एक फिल्म बनाई जा सके है लेकिन कुछ हिस्से ऐसे हैं जो मैंने पिछले कुछ वर्षों में जीते हैं।
 
Sonu Sood
जब सोनू सूद ने पूछा गया कि वो अपनी बायोपिक में मुख्य किरदार की भूमिका निभाना पसंद करेंगे। इस पर सोनू सूद ने कहा कि, मैं कर सकता हूं और मुझे यह करना अच्छा लगेगा। मुझे नहीं लगता कि कोई और है जो मुझसे बेहतर इस किरदार को निभा सकेगा।
 
सोनू सूद ने कई धमाकेदार फिल्मों में काम किया है जिसमें साउथ से लेकर हिंदी फिल्में तक शामिल हैं और उन्होने कई किरदार निभाए हैं। सोनू सूद आखिरी बार बॉलीवुड की फिल्म 'सिम्बा' में नजर आए थे। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ रणवीर सिंह और सारा अली खान अहम किरदार में थीं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते को लेकर बहन रिद्धिमा ने कही यह बात