sonam kapoor film blind: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनू कपूर ने 4 साल बाद फिल्म 'ब्लाइंड' से वापसी की है। सोनम कपूर की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जीयो स्टूडियो पर रिलीज हुई है। सोनम का यह ओटीटी डेब्यू भी है। यह फिल्म साल 2011 में रिलीज कोरियन फिल्म 'ब्लाइंड' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन शोम मखीजा ने किया है।
सोनम कपूर ने फिल्म ब्लाइंड में में एक दिव्यांग लड़की की भूमिका निभाई है। वहीं, उन्होंने एक खूंखार गुनाह होते हुए सुन लिया है। वह अपराधी के खिलाफ गवाही देना चाहती हैं। इसके बाद, किलर उनका खुद सामना करता है। हाल ही में सोनम ने फिल्म ब्लाइंड में काम करने की वजह भी बताई है।
सोनम कपूर कहा कि मैंने फिल्म ब्लाइंड में इसलिए काम किया क्योंकि इस फिल्म के प्रोड्यूसर सुजॉय घोष हैं, धारदार थ्रिलरों के साथ उनका ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। एक अभिनेत्री के रूप में मुझे अपने निर्माताओं और निर्देशकों पर पूरा भरोसा है। मुझे खुशी है कि मुझे सुजॉय के रूप में एक ऐसा निर्माता मिला जो हिंदी फिल्म उद्योग में थ्रिलर का मास्टर है।
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे उम्मीद है कि लोगों को फिल्म में मेरा अभिनय पसंद आएगा। मुझे ख़ुशी है कि लोगों को 'ब्लाइंड' का ट्रेलर पसंद आया। मुझे खुशी है कि लोग इस रोमांचक थ्रिलर को देखने के लिए उत्सुक हैं।
फिल्म ब्लाइंड में सोनम कपूर के अलावा पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी हैं। फिल्म की 'ब्लाइंड' कहानी स्कॉटलैंड की रहने वाली एक पुलिस ऑफिसर जिया सिंह के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में जिया सिंह का किरदार सोनम कपूर ने निभाया है।
Edited By : Ankit Piplodiya