Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मायके से ज्यादा ससुराल में मिल रहा सोनाक्षी सिन्हा को प्यार, बोलीं- स्पेशल फील कराते हैं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sonakshi Sinha

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 31 मार्च 2025 (12:51 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। अलग-अलग धर्मों से होने की वजह से कपल को काफी ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। शादी के बाद सोनाक्षी पहली बार अपने ससुराल में ईद सेलिब्रेट करने जा रही हैं। 
 
इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ससुराल वालों को लेकर बात की है। यूट्यूब पर एक लाइव सेशन के दौरान सोनाक्षी ने मायके और ससुराल के घर के बीच अंतर के बारे में बताया। सोनाक्षी ने बताया कि सास-ससुर संग उनका रिलेशन कैसा है। 
 
Sonakshi Sinha
जब एक फैंस ने सोनाक्षी से पूछा कि उन्हें मायके और ससुराल में क्या अंतर फील होता है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मुझे घर पर बहुत पैंपर किया जाता था। सास-ससुर मुझे और बेहतर ट्रीट करते हैं। मुझे बेटी से ज्यादा स्पेशल फील कराते हैं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, बेटी होने के नाते मैं घर में लाड़ प्यार से पली-बढ़ी थी। लेकिन ससुराल में वो मुझे बेटी से बढ़कर मानते हैं। मुझे लगता है कि मैं वाकई में धन्य हूं कि मुझे ऐसे ससुराल वाले मिले हैं।
 
Sonakshi Sinha
सोनाक्षी ने आगे कहा, क्योंकि वो जिम्मेदारी भी है कि किसी और की बेटी हमारे घर आई है। इसलिए वो हर बार थोड़ा ज्यादा ही करते हैं और मुझे ये महसूस कराते हैं कि जैसे मैं हमेशा से यहां रही हूं। और मैं इस घर में ही पैदा हुई हूं। और मैं इस घर की बेटी हूं।
 
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने जून 2024 को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज की थी। सोनाक्षी की शादी में उनके भाई शामिल नहीं हुए थे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बात करना क्रिसैन बैरेटो को पड़ा महंगा, काम मिलना हुआ बंद