Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 18 May 2025
webdunia

छठी कक्षा के छात्रों को सिखाया जा रहा बाधाओं पर रितिक रोशन की जीत का पाठ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hrithik Roshan
, बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (18:32 IST)
हकलाना और बाधाओं पर जीत के साथ रितिक रोशन का सफर सभी के लिए प्रेरणादायक रहा है। और अब, उनकी कहानी कक्षा 6 के छात्रों की एस चंद पब्लिकेशंस द्वारा अंकित पाठ्यपुस्तक 'लाइफ एंड वैल्यूज' में आत्मविश्वास पर आधारित अध्याय के तहत पढ़ाई जा रही है।


इंटरनेट पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जहाँ सेल्फ कॉन्फिडेंस के चैप्टर में इस परेशानी के ख़िलाफ़ उनकी लड़ाई को दर्शाया गया है। सोशल मीडिया पर एक हैंडल ने साझा करते हुए लिखा, Felt bored, so I was reading a textbook of my niece. I was surprised to see this page. This is from the value education textbook of class 6. Whoelse can teach self-confidence better than him? 
 
Hrithik Roshan
Photo Credit- Twitter
इससे पहले, रितिक द्वारा अपनी कमियों को हावी नहीं होने देने के शानदार कारनामे को अंरराष्ट्रीय लेखक बेन ब्रूक्स की किताब स्टोरीज फॉर बॉयज हू डेयर टू बी डिफरेंट में अमर कर दिया था।

सभी संघर्षों को एक साथ रखते हुए, अर्थात्, कैसे वह हकलाने के कारण बात करने से घृणा करते थे, घुमावदार रीढ़ की हड्डी से ग्रस्त एक स्थिति के साथ जीवन का नेतृत्व करना और अब अभिनेता द्वारा इन सभी परेशानियों को कठोरता और दृढ़ संकल्प के साथ मात देने की भावना को इस पुस्तक में शामिल किया गया है जो सभी के पसंदीदा अभिनेता को एक प्रेरणा के रूप में पेश करता है।
रितिक रोशन वास्तव में प्रेरणादायक है और उनका सफ़र हमारे लिए आत्मविश्वास का निर्माण करने का एक स्रोत है जहां उन्होंने अपनी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के साथ उनमें से प्रत्येक पर जीत हासिल की है।
फिल्मों की बात करें तो, रितिक के लिए दो बैक टू बैक हिट के साथ 2019 जबरदस्त कमाई का वर्ष रहा है जहां सुपर 30 और वॉर न केवल दर्शकों का दिल जीतने में सफ़ल रही है बल्कि रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता का परचम लहराया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस की वजह से 'स्टार्स वॉर्स' एक्टर एंड्रयू जैक का निधन