15 सितम्बर को ढेर सारी फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन निगाह कंगना रनौट की 'सिमरन' और फरहान अख्तर की 'लखनऊ सेंट्रल' पर थी, लेकिन दोनों फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन निराशाजनक रहे। दर्शकों में इन फिल्मों को लेकर कोई उत्साह नजर नहीं आया और प्रतिक्रिया भी नकारात्मक ज्यादा है।
दोनों फिल्मों के कलेक्शन की तुलना की जाए तो सिमरन आगे रही। इस फिल्म ने पहले दिन 2.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मेट्रो सिटीज़ के मल्टीप्लेक्सेस में फिल्म का प्रदर्शन बेहतर रहा। फिल्म में कंगना ने शानदार अभिनय किया है, लेकिन कहानी उम्मीद पर खरी नहीं उतरती।
लखनऊ सेंट्रल पहले दिन सिर्फ 2.04 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। फिल्म में फरहान के अलावा कई सशक्त अभिनेता हैं, लेकिन फिल्म भीड़ खींचने में खास सफल नहीं रही। फिल्म एक बैंड पर आधारित है, लेकिन इसके गाने भी हिट नहीं हुए।
दोनों फिल्मों के लिए अगले दो दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसमें से रविवार के दिन भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैच होने के कारण इन फिल्मों को कड़ी टक्कर मिलेगी।