Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की फिल्म कलंक की तारीफ, आलिया भट्ट ने दिया यह जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें Alia Bhatt
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप को कापी समय बीत चुका है। आलिया इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं और दोनों की जल्द ही शादी की खबरें भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। आलिया अब अपने एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा से दूरी बनाकर रखती हैं।

Alia Bhatt
हाल में ही आलिया भट्ट की फिल्म कलंक का टीजर रिलीज हुआ है और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के टीजर की सोशल मीडिया पर तारीफ की। सिद्धार्थ ने आलिया के फिल्म के टीजर की तारीफ की तो आलिया ने भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड की तारीफ करने में देरी नहीं की। आलिया ने फौरन सिद्धार्थ को थैक्यू लिखा।
 
Alia Bhatt
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने बॉलीवुड के कई सितारें दिल्ली पहुंचे थे। इनमें आलिया और सिद्धार्थ का नाम भी शामिल है। आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ दिल्ली आई थी। एयरपोर्ट पर बॉलीवुड के सभी सितारें आपस में काफी घुल-मिल कर बातें कर रहे थे। वहीं, इस दौरान आलिया अपने एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ को इग्नोर करती हुई नजर आई थी।
 
आलिया और सिद्धार्थ ने अपने ब्रेकअप के बाद लंबे समय तक इस बारे में कोई बात नहीं की थीं। लेकिन पिछले दिनों करण जौहर के चैट शो में सिद्धार्थ ने कहा था कि हम अलग होने के बाद कभी नहीं मिले और हमारा ब्रेकअप नॉर्मल था। सिद्धार्थ ने कहा था कि, आलिया के साथ एक बॉन्डिंग हमेशा ही बनी रहेगी। हमने एक साथ दो फिल्में की है। वरुण, आलिया और मेरे बीच एक गहरा कनेक्शन है, हमने एक साथ अपना करियर शुरू किया और ये कनेक्शन हमेशा बना रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत जामवाल ने शूट किया फिल्म जंगली का यह सीन