Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 18 May 2025
webdunia

श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर‍ किया भाई के साथ वॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट, लिखा- हमसे कितना प्यार करते थे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sushant Singh Rajput
, गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (11:54 IST)
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में हर दिन कुछ ना कुछ नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक्टर के जीजा ने वॉट्सएप चैट शेयर किया था। इसके बाद सवाल उठने लगा था कि क्या सुशांत का अपने घरवालों के साथ रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा था?

 
अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी भाई के साथ एक वॉट्सएप चैट शेयर किया है, जो एक्टर के सुसाइड से कुछ दिन पहले का है। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'तुम हमसे कितना प्यार करते थे।'
 
श्वेता ने अपनी चारों बहनों (प्रियंका, मीतू, नीतू और श्वेता) का कोलाज भाई से शेयर करते हुए सुशांत को बताया था, 'यह हमारे कल के वेदांता क्लास की तस्वीर है, हमने अपरोक्षानुभूति किया।' श्वेता ने आगे लिखा है, 'लव यू भाई, मिस यू।' इस पर सुशांत ने जवाब दिया है, 'लव यू टू गुड़िया, यह काफी अच्छा है।'

इसके बाद श्वेता ने सुशांत को अपने घर का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिस पर सुशांत ने लिखा, 'कितनी प्यारी और हैपनिंग फैमिली है। विशाल को मेरा हाय और बच्चों को मेरा प्यार देना।'
 
बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ पिठानी जो सुशांत के फ्लैटमेट रहे हैं और खुद को उनका अच्छा दोस्त भी कहते हैं, उन्होंने कुछ वॉट्सएप मेसेज के टेक्स्ट रिलीज किए जो सुशांत को उनके जीजा ने भेजे थे। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि ये मेसेज तब भेजे गए थे जब सुशांत की फैमिली उनसे बात नहीं कर पा रही थी। 
 
यह भी कहा जा रहा है कि सुशांत का परिवार उनके साथ रहने वाले लोगों से ज्यादा खुश नहीं था। सुशांत के परिवार ने उनसे संपर्क करने की कोशिश भी की थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था। इसके बाद सुशांत के बहनोई ओपी सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी को मेसेज किए थे जो सुशांत के फ्लैट में ही रहते थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस के शिकार हुए दिशा पाटनी के पिता, दो और अफसर भी संक्रमित