Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वर्कआउट के दौरान इस सिंगर के गाने सुनती हैं शिल्पा शेट्टी

Advertiesment
हमें फॉलो करें shilpa shetty

WD Entertainment Desk

, रविवार, 25 अगस्त 2024 (12:51 IST)
shilpa shetty: शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं। बीते दिनों एक रियलिटी शो में शिल्पा ने बताया कि वह वर्कआउट के वक्त किस सिंगर के गाने सुनती हैं। 
 
शो में शिल्पा शेट्टी ने खुलासा किया था कि वह वर्कआउट के दौरान वह गुरदास मान के गाने सुनती हैं। उन्होंने कहा था, मेरी शादी एक पंजाबी परिवार में हुई है और मैं खुद आधी पंजाबी बन गई हूं। मैं पहले भी गुरदास जी की प्रशंसक रही हूं, लेकिन उनके गीतों के अर्थों की गहराई मुझे मेरे पति ने समझाई।
 
shilpa shetty
शिल्पा ने गुरदास मान को बताया कि मेरे पति आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। हम जिम में भी आपके गाने सुनते हैं, और उन्हें सुनकर हम ऊर्जा से भर जाते हैं। आपके गानों में कुछ खास है। लेकिन मेरा पसंदीदा गाना 'की बनू दुनिया दा' है और एक दिन वह गाना सुनते-सुनते मेरी आंखों से आंसू आ गए। 
 
shilpa shetty
शिल्पा ने गुरदास मान की तारीफ करते हुए कहा था कि आपका फैन बेस इतना व्यापक है कि गैर-पंजाबी भी रो पड़ते हैं। मुझे हमेशा से पता था कि आपके गाने बेहतरीन हैं, लेकिन फिर मुझे पता चला कि आप अपने गाने खुद लिखते हैं, जो बहुत अद्भुत है। हर गाने में एक संदेश है। मुझे वह पहलू सचमुच अद्भुत लगता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख-रितिक ने रिजेक्ट कर दी थी लगान, फिर धोती पहनकर आमिर खान ने मचा दिया था तहलका