Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'शेरशाह' में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​के ट्रांसफॉर्मेशन का सफ़र (बीटीएस वीडियो)

'शेरशाह' फिल्म का प्रीमियर 240 देशों और क्षेत्रों में 12 अगस्त 2021 को विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा।

हमें फॉलो करें 'शेरशाह' में कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​के ट्रांसफॉर्मेशन का सफ़र (बीटीएस वीडियो)
, मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (17:23 IST)
बड़े पर्दे पर एक वास्तविक जीवन की प्रेरणादायक कहानी को अपनाने के लिए हमेशा कलाकारों और क्रू द्वारा एक कठिन प्रयास की आवश्यकता होती है। और जब हीरो की भूमिका निभाने की बात आती है, तो मुख्य अभिनेता हमेशा अपने काम में एक कदम आगे रहता है। अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की प्रेरक सच्ची कहानी पर आधारित अपनी आगामी फिल्म शेरशाह से एक बीटीएस वीडियो जारी किया है। 
 
वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और आने वाली फिल्म की पूरी टीम के रियल-टू-रील ट्रांसफॉर्मेशन की गहराई से जानकारी दी गई है। बत्रा परिवार का दौरा करना, किंवदंती को बेहतर ढंग से जानना, इंटेंसिव आर्मी ट्रेनिंग, आकर्षक किस्से सुनना और कर्नल संजीव जामवाल से ट्रेनिंग लेना जो कैप्टन विक्रम बत्रा के साथ तैनात थे, सिद्धार्थ को प्रत्येक करैक्टर विशेषता को चुनना था और उसका पालन करना था। इस प्रॉसेस में खून, पसीना और आंसू थे जो शेरशाह की दहाड़ में चले गए और इस फिल्म को देखने का इंतजार बस कुछ ही दिन दूर है। 
 
 
विष्णु वर्धन द्वारा निर्देशित, शेरशाह कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका के साथ शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शताफ फिगर और पवन चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया है। 
 
अमेज़न ओरिजिनल मूवी 'शेरशाह' धर्मा प्रोडक्शंस और काश एंटरटेनमेंट द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। फिल्म का प्रीमियर 240 देशों और क्षेत्रों में 12 अगस्त 2021 को विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश के सबसे खूबसूरत 10 वाटरफॉल, मॉनसून में बनाएं घूमने का प्लान