Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना के बाद अब शत्रुघ्न सिन्हा ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kartik Aaryan
, बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (11:00 IST)
ऐसा लगता है कि कार्तिक आर्यन की तारीफों का सिलसिला यूं ही चलने वाला है। कार्तिक को हाल ही में अपनी फिल्म पति पत्नी और वो में दमदार अभिनय के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। उनकी चिंटू त्यागी की मज़ेदार भूमिका दर्शकों के दिलों में घर कर गई है। कार्तिक की इस सुपरहिट फिल्म का हाल में टीवी पर प्रीमियर हुआ और अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

 
अब कार्तिक की इस फिल्म ने ठीक वैसे ही छोटे पर्दे पर धूम मचा दिया है, जैसे इसने अपने रिलीज के समय बड़े पर्दे पर हंगामा मचाया था। यह फिल्म इस समय खूब देखी जा रही है और लोग कार्तिक के अभिनय की तारीफ में लगे हुए हैं। चिंटू त्यागी के प्यार में पड़ने वालों की फेहरिस्त में अब दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है।
शत्रुघ्न सिन्हा, जो की ट्विटर पर सक्रिय हैं, उन्होंने इस लॉकडाउन के दौरान कार्तिक की फिल्म पति पत्नी और वो देखी और उन्हें यह फिल्म और कार्तिक की अदाकरी बेहद पसंद आयी। उन्होंने कार्तिक को फ्लेवर ऑफ डी सीजन करार दिया और कहा कि उनका भविष्य बहुत उज्जवल है।
 
Kartik Aaryan
उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, 'इस लॉकडाउन के दौरान मैंने एक और फिल्म देखी और मुझे बेहद मजा आया, वह है पति पत्नी और वो, पुरानी फिल्म का रीमेक, जिसमें स्वर्गीय और महान अभिनेता संजीव कुमार और ग्रेसफुल, दिवंगत विद्या सिन्हा ने अभिनय किया था। यह फिल्म दिवंगत और महान फिल्म निर्माता, निर्देशक बी आर चोपड़ा ने बनाया था।'

उन्होंने आगे लिखा, 'यह रीमेक उनके पुत्र, दिवंगत रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने बनाई है। यह युवा प्रतिभाशाली अभिनेताओं को देखना ताजगी भरा अनुभव था, उन्होंने इस फिल्म के साथ पूरा न्याय किया है।' कार्तिक को टैग करते हुए उन्होंने कहा, 'नया फेल्वर, होनहार है और उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है कार्तिक आर्यन।'
 
Kartik Aaryan
कार्तिक ने शत्रुघ्न सिन्हा को उत्तर देते हुए कहा, 'सर, आपसे तारीफ़ के यह शब्द सुनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। बहुत कम बार मम्मी-पापा पीठ थपथपाते हैं। आपने मेरा और मेरे परिवार का दिन बना दिया।'
 
कार्तिक ने उन्हें अपनी दूसरी फिल्में भी देखने की गुज़ारिश करते हुए आगे लिखा, ऐऔर कुछ दिन बाकी हैं लॉकडाउन के, मैं तो कहता हूं सोनू टीटू, लुका छिपी और लव आज कल भी देख लीजिये सर।'
 
पिछले हफ्ते ही कंगना रनौट ने भी अपने इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन की तारीफ की थी, जहां उन्होंने एक आउटसाइडर होने के बावजूद इंडस्ट्री में खुद के लिए एक खास जगह बनाने को लेकर उनके कामयाबी के सफर की तारीफ की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रितिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहती हैं नोरा फतेही