Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अल्फा से अपना सपना पूरा कर रहीं शरवरी, बोलीं- मुझे हमेशा से एक्टर के तौर पर एक्शन करना था

Advertiesment
हमें फॉलो करें अल्फा से अपना सपना पूरा कर रहीं शरवरी, बोलीं- मुझे हमेशा से एक्टर के तौर पर एक्शन करना था

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (12:13 IST)
बॉलीवुड की उभरती हुई स्टार शरवरी ने खुलासा किया है कि उनका पसंदीदा जॉनर एक्शन है। वे फिलहाल अपने सपने को जी रही हैं। शरवरी जल्द ही वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की अगली बड़ी फिल्म 'अल्फा' में सुपरस्टार आलिया भट्ट के साथ एक्शन करते नजर आने वाली हैं।
 
'अल्फा' को वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की पहली महिला-केंद्रित फिल्म बताया जा रहा है, जिसका निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की लीड आलिया भट्ट हैं और इस फिल्म में दोनों अभिनेत्रियाँ सुपर-एजेंट की भूमिका निभा रही हैं।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharvari (@sharvari)

शरवरी का कहना है कि यदि किस्मत ने साथ दिया, तो वे भारत की अगली एक्शन स्टार बनना चाहती हैं। वे कहती हैं, मुझे एक्शन जॉनर बेहद पसंद है, और मैं अपनी बहन के साथ एक्शन फिल्में देखना पसंद करती हूं। इसलिए जब मुझे अल्फा का ऑफर मिला, तो मैंने तुरंत हामी भर दी। मन ही मन मैं हमेशा एक्टर के तौर पर एक्शन करना चाहती थी। अब मेरा सपना सच हो रहा है।
 
हाल ही में, शरवरी की बैक-टू-बैक हिट फिल्में मुंजा और महाराज ने उन्हें इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान दिलाई है। वे आगे कहती हैं, मेरा हमेशा से मानना था कि एक्शन स्टार्स को शूटिंग के दौरान बहुत मज़ा आता है क्योंकि वे स्टंट्स करते हैं। अब इस फीलिंग को खुद अनुभव कर रही हूं और यह वाकई मजेदार है लेकिन शारीरिक रूप से बहुत थकाऊ भी। 
 
उन्होंने कहा, मैं 200 प्रतिशत मेहनत कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि लोग मुझे अल्फा में पसंद करेंगे! मैं आने वाले समय में एक एक्शन स्टार बनना चाहती हूं, और इसके लिए अल्फा में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sharvari (@sharvari)

पहली महिला-केंद्रित वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स फिल्म को एक्शन का शानदार अनुभव बनाने के लिए आदित्य चोपड़ा कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अल्फा का निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं, जो वैश्विक स्तर पर हिट सीरीज द रेलवे मैन के लिए भी मशहूर हैं, जिसका निर्माण भी वाईआरएफ ने किया था।
 
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बन गया है। इस स्पायवर्स की सभी फिल्में, एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3, ब्लॉकबस्टर रही हैं। अल्फा के अलावा वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की वॉर 2 पर भी काम चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को मिला नोटिस, हैदराबाद में शो के लिए रखी ये शर्तें