Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फिल्म 'बाहुबली' में इस एक्टर ने दी है प्रभास को अपनी दमदार आवाज

हमें फॉलो करें फिल्म 'बाहुबली' में इस एक्टर ने दी है प्रभास को अपनी दमदार आवाज
, शनिवार, 1 मई 2021 (15:46 IST)
साउथ सुपरस्टार प्रभास ने 'बाहुबली' से अलग ही लोकप्रियता हासिल की है। इस सीरीज की दोनों फिल्में सुपरहिट रही है। ये फिल्मे मूल रूप से तेलुगू में बनी है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके हिन्दी वर्जन में बाहुबली को किसने अपनी आवाज दी है?

 
बाहुबली फिल्‍म में प्रभास की आवाज अपनी नहीं है क्‍योंकि उन्‍होंने उतनी अच्‍छी तरह हिन्दी बोलना नहीं आता है कि धाराप्रवाह से डायलॉग बोल सकें। इसीलिए बॉलीवुड के इस एक्‍टर शरद केलकर को प्रभास की आवाज बनाया गया। शरद केलकर ने बाहुबली को अपनी दमदार आवाज दी है जिसके सभी कायल हैं।
 
टीवी की दुनिया के नामचीन शरद केलकर को उनकी दमदार आवाज के लिए काफी सराहा जाता रहा, लेकिन उनकी जिंदगी में यूटर्न उस वक्त आया, जब उन्होंने राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के लिए वॉयस टेस्ट दिया। इस बारे में खुद शरद केलकर का कहा था कि लोगों को यकीन ही नहीं होता कि उन्होंने बाहुबली के किरदार की डबिंग की है।
 
शरद केलकर ने 'बाहुबली' का हिस्सा बनने के सफर के बारे में बताया था, मैं टीवी पर कई साल से काम कर रहा हूं। काफी लोग बोलते थे कि आपकी आवाज बहुत अच्छी है, डबिंग क्यों नहीं करते। एक डबिंग कंपनी है, जो बहुत सारी हॉलीवुड फिल्म की डबिंग करती हैं और उसका नाम ही 'डबिंग' है। मैंने वहां से डबिंग के गुर सीखे। मैं पेशेवर तरीके से डबिंग नहीं कर रहा था, लेकिन वहां से शुरुआत हुई।
 
वह बताते हैं, मैंने इस सीरीज की दोनों फिल्मों की डबिंग की है, लेकिन जब मैं लोगों को बताता हूं कि मैंने फिल्म में बाहुबली को आवाज दी है तो वे चौंक जाते हैं। उन्हें यकीन ही नहीं होता। मैं करण जौहर को बहुत पहले से जानता हूं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि मैंने फिल्म में डबिंग की है, तो वह हैरान हो गए।
 
शरद ने सिर्फ पांच दिनों में फिल्म की डबिंग पूरी कर दी थी। वह कहते हैं, सीरीज की पहली फिल्म में थोड़ा समय लगा, लेकिन दूसरी फिल्म की डबिंग पांच दिनों में पूरी हो गई। शरद ने राजामौली के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया, मैं राजामौली जैसे निर्देशक के साथ काम करने के मौके को गंवाना नहीं चाहता था। उनके साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के विलेन रणदीप हुड्डा के लिए अपने किरदार में ढलना था रोमांचक अनुभव