Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या शमिता शेट्टी और राकेश बापट का हो गया ब्रेकअप? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shamita Shetty
, शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (16:07 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और राकेश बापट अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों का प्यार 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में परवान चढ़ा था। दोनों अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि शमिता और राकेश ने अपनी राहे अलग कर ली है।

 
बताया जा रहा था कि शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने कई मुद्दों पर विचार ना मिलने की वजह से अलग होने का फैसला किया है। इस खबर के सामने आते ही इनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था। लेकिन अब शमिता शेट्टी ने राकेश बापट संग ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है।
 
Shamita Shetty
शमिता शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट कर साफ कर दिया है कि उनके और राकेश के बीच सबकुछ ठीक है। वह अभी भी साथ ही हैं। अपनी पोस्ट में शमिता ने लिखा, 'हम अपील करते हैं कि हमारे रिलेशनशिप से जुड़ी इस तरह की अफवाह पर आप यकीन ना करें। इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं है। सभी को ढेर सारा प्यार और हर किसी को सही दिशा मिले।'
 
राकेश और शमिता की पहली मुलाकात बिग बॉस ओटीटी पर हुई थी। वहां से इन दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई। फैंस इस जोड़ी की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म 83 के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के पहले पंकज त्रिपाठी ने बताया- 'क्यों निकले थे उनके आंखों से आंसू'