बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। वह अपने एनजीओ मीर फाउंडेशन के जरिए लोगों की मदद करते रहते हैं। अब शाहरुख खान ने कंझावला केस की पीड़िता अंजलि के परिवार के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
खबरों के अनुसार शाहरुख खान के एनजीओ मीर फाउंडेशन ने मृतका अंजलि के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराई है। अंजलि के परिवार को कितनी राशि दी गई इस बात का खुलासा एनजीओ ने नहीं किया है।
अंजलि अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली थीं। नए साल की सुबह अंजलि ने दिल्ली में अपनी जान गंवा दी थी। अंजलि को कई किलोमीटर तक एक कार के नीचे घसीटा गया था। इस खौफनाक हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।
बता दें, शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर की है। इस एनजीओ का उद्देश्य जमीनी स्तर पर बदलाव लाना है और महिलाओं को सशक्त बनाने वाली दुनिया बनाने के लिए काम करना है।
Edited By : Ankit Piplodiya