Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 26 May 2025
webdunia

थिएटर्स में शाहरुख खान की 'पठान' देखने का मजा होगा दोगुना, ICE फॉर्मेट में होगी रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें film pathaan

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 24 दिसंबर 2022 (12:34 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। शाहरुख को 4 साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। 

 
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं 'पठान' ने रिलीज से पहले एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। फिल्म 'पठान एक नई टेक्नोलॉजी में रिलीज होगी। 
 
film pathaan
यह फिल्म ICE (इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस) फॉर्मेट में थिएटर में रिलीज होगी। 'पठान' ICE फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। आईसीई फॉर्मेट वाले थिएटर में सामने की स्क्रीन के अलावा साइड पैनल्स भी मिलते हैं, जो मुख्य स्क्रीन के साथ एक पेरीफेयरल विजन बनाते हैं। 
 
आईसीई थियेटर प्रारूप में साइड पैनल शामिल हैं जो मुख्य स्क्रीन के साथ, एक परिधीय दृष्टि बनाते हैं, रंगों और गति के पृष्ठभूमि विपरीत के साथ बढ़ाया विसर्जन की भावना देते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’, ‘द बैटमैन’, ‘फैंटास्टिक बीस्ट्स: द सीक्रेट्स ऑफ डंबलडोर’, ‘टॉप गन: मेवरिक एंड मॉर्बियस’ जैसी फिल्में इस हाई-एंड फॉर्मेट में आईसीई थिएटर्स में रिलीज हुई हैं।
 
खबरों के अनुसार यशराज फिल्म्स में वितरण के उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि दर्शकों को एक शानदार अनुभव देने के लिए पठान आईसीई फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी। दिल्ली एनसीआर में दो ऑपरेशनल पीवीआर सिनेमा साइटों के साथ अवतार : द वे ऑफ वॉटर की स्क्रीनिंग के साथ भारत में इस फॉर्मेट की शुरुआत हो चुकी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लंबाई की वजह से सीनियर्स की मार खाते थे अमिताभ बच्चन, बताया स्कूल के दिनों का मजेदार किस्सा