Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रेग्नेंट बीवी ने की 'डंकी' देखने की डिमांड, शाहरुख खान ने दिया फैन को मजेदार जवाब

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shahrukh Khan

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (11:51 IST)
Ask SRK Session: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद एक्टर नेअपने चाहने वालो के लिए एक बार फिर आस्क एसआरके सेशन रखा। 
 
इस सेशन में शाहरुख खान ने अपने फैन के कई मजेदार सवालों के जवाब ‍दिए। इस दौरान ज्यादातर लोगों ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर ही सवाल किए। 
 
सवाल - सर डंकी को प्रमोशन की जरूरत पड़ सकती है क्या?
जवाब - मेरी हर फिल्म को आपके प्यार की जरूरत है... प्रमोशन की नहीं।
 
Shahrukh Khan
सवाल - मूवी फैमिली के साथ देख सकते हैं?
जवाब - साथ वालों की फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।
 
सवाल - आज आप एक प्रश्न क्यों नहीं पूछते?
जवाब - आसमान में कितने तारे हैं???
 
Shahrukh Khan
सवाल - डंकी देखने का सही समय क्या है? सुबह या रात?
जवाब - दिन और रात और पूरे सप्ताह।
 
सवाल - सर, डंकी का मतलब क्या होता है?
जवाब - डंकी वास्तव में बिना परमिट के सीमाओं के पार गधे से यात्रा है। पंजाबी बोली में वे इसे डंकी कहते हैं।
 
Shahrukh Khan
सवाल - सर कोई रोमांटिक सॉन्ग आएगा मूवी से?
जवाब - हां आएगा। मैं हूं और रोमांस ना हो। ये तो वही बात हो गई की दिल है और धड़कन नहीं।
 
सवाल - क्या आप कृपया हमारे साथ डंकी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखेंगे? हम वादा करते हैं कि हम आपके गार्डों को परेशान नहीं करेंगे और अच्छा व्यवहार करेंगे।
जवाब - यार मैंने देख ली है.. पांच बार। जब आप छठी बार जाएंगे तो मैं वादा करता हूं कि मैं आपके साथ आऊंगा। 
 
Shahrukh Khan
सवाल - बीवी 6 महीने की प्रेग्नेंट है फिर भी बोल रही हैं उसे मूवी देखनी है आपकी क्या बताऊं उसको?
जवाब - डंकी बच्चों के लिए भी है इसलिए कृपया उसे ले लें। एक तकिया साथ ले जाएं ताकि वह मूवी हॉल की सीटों पर आरामदायक रहे। बच्चे के लिए शुभकामनाएँ।
 
सवाल - सर मेरा एक लड़की पर क्रश है और उसका क्रश आप पर है अब मैं क्या करूं?
जवाब - भाई क्रश क्रश होता है.. तुम नहीं समझोगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'एनिमल' देखने के बाद मां ने लगाई बॉबी देओल को फटकार, कहा- ऐसी फिल्म मत किया कर