Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहरुख खान का 4 मंजिला ऑफिस बदला क्वारंटीन सेंटर में, गौरी खान ने शेयर किया वीडियो

हमें फॉलो करें शाहरुख खान का 4 मंजिला ऑफिस बदला क्वारंटीन सेंटर में, गौरी खान ने शेयर किया वीडियो
, गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (16:58 IST)
कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से निपटने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने आर्थिक सहायता करने के साथ-साथ अपना 4 मंजिला ऑफिस भी क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए बीएमसी को सौंप दिया था।

 
अब शाहरुख का यह ऑफिस पूरी तरह से क्वारंटीन जोन में बदल चुका है। गौरी खान ने क्वारंटीन सेंटर में बदले अपने ऑफिस का वीडियो सोशल मीडिया रीपोस्ट किया है। इसके साथ ही बताया है कि ऑफिस बिल्‍डिंग को क्‍वारंटीन क्‍वाटर्स में बदल दिया गया है। वीडियो में मरीजों के लिए लगे बेड्स नजर आ रहे हैं। 
 
गौरी खान ने कैप्शन में लिखा है, 'इस ऑफिस को नया रूप दिया गया है। यह क्‍वारंटीन जोन है, जिसमें जरूरतमंदों को जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं। हमें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक होकर मजबूती के साथ खड़ा होना चाहिए।'
 
बता दें ये वीडियो मीर फाउंडेशन ने शेयर किया था, जिसे गौरी खान ने रीपोस्ट किया है। बता दें कि शाहरुख खान ने कोरोना से लड़ाई के लिए पीएम राहत कोष और महाराष्‍ट्र मुख्‍यमंत्री राहत कोष समेत कई राहत कोषों में भी दान किया है। 
 
इसके साथ ही शाहरुख ने 50,000 पीपीई किट, मुंबई के 5500 परिवारों की खाद्य आवश्यकताओं, 10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन किट, दिल्ली में 2500 दिहाड़ी मजदूरों के लिए किराने और 100 एसिड सर्वाइवर को आर्थिक मदद प्रदान करने का ऐलान किया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन के बावजूद पैरेंट्स से मिलने पहुंच गई थीं आलिया भट्ट, महेश भट्ट ने किया खुलासा