Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहिद कपूर बनने जा रहे हैं बॉक्सर, एक्टिंग के साथ ही करेंगे यह काम

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर बॉक्सिंग चैम्पियन डिंको सिंह की बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे। साथ ही शाहिद इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करने वाले हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shahid Kapoor
बॉलीवुड में इन दिनों रीमेक और बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। मिल्खा सिंह और धोनी के बाद साइना नेहवाल ही बायोपिक की शूटिंग चल रही है। वहीं अब खबरें आ रही है कि जल्द ही बॉक्सिंग चैम्पियन डिंको सिंह की बायोपिक बनने जा रही हैं।


रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में शाहिद कपूर एक बॉक्सर की भूमिका में दिखेंगे। खास बात यह है कि एक्टिंग के साथ ही शाहिद इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। शाहिद इस फिल्म को राजा कृष्ण मेनन के साथ को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म मणिपुर के रहने वाले बॉक्सिंग स्टार डिंको सिंह की लाइफ पर बनने वाली है। 
 
Shahid Kapoor
खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू में होने वाली थी लेकिन फ़िलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर ही काम हो रहा है। इसलिए फिल्म की शूटिंग जून जुलाई के करीब शुरू की जाएगी। बायोपिक की शूटिंग मणिपुर, दिल्ली के अलावा विदेशों में भी की जाएगी।

डिंको सिंह भारत के सबसे उत्कृष्ट मुक्केबाजों में से एक है। 19 साल की उम्र में उन्होंने 1998 में थाईलैंड में बैंकॉक एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। डिंको सिंह साल 2013 में गोल्ड मेडल से भी नवाजे जा चुके हैं। वे भारत के एकमात्र बॉक्सर हैं जिन्होंने भारत के लिए बेंटमवेट कैटगरी में बॉक्सिंग गोल्ड जीता है।
 
शाहिद कपूर ने डिंको सिंह की लाइफ को समझने के लिए पिछले साल उनसे साथ कुछ समय बिताया था। शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग में बिजी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉबी देओल के डूबते करियर को बचाने के लिए सलमान खान ने अपनी इस फिल्म में दिया अहम रोल!