कबीर सिंह की सफलता से उत्साहित एक्टर शाहिद कपूर अब अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी में लग गए हैं। शाहिद कपूर जल्द ही तेलगु फिल्म 'जर्सी' के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगे।
शाहिद ने इस फिल्म में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए क्रिकेट कोचिंग शुरू कर दी है। वह इस फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखेंगे। हाल ही में शाहिद का एक लुक सामने आया हैं। जिसमे उन्होंने हाथ में बैट पकड़ा हुआ हैं।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, कबीर सिंह के बाद मुझे यह सोचने में वक्त लगा कि अब मुझे क्या करना चाहिए। लेकिन मैंने जैसी ही जर्सी देखी, मैं समझ गया कि यह मेरी अगली फिल्म होगी। यह एक शानदार प्रेरक फिल्म है और एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो मुझसे काफी मेल खाता है।
फिल्म के हिन्दी वर्जन को गौतम तिंनानुरी डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने जर्सी के तेलगु वर्जन को डायरेक्ट किया था। फिल्म का निर्माण अल्लू अरविंद, अमन गिल और दिल राजू कर रहे हैं। यह फिल्म 28 अगस्त 2020 को रिलीज होगी।
फिल्म 'जर्सी' रणजी प्लेयर अर्जुन नाम के लड़के की कहानी है। जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखता है। जर्सी एक क्रिकेटर की इमोशनल जर्नी को दिखाती है, जो क्रिकेट टीम में अपनी जगह वापस पाने के लिए संघर्ष करता है।