Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 18 May 2025
webdunia

शाहिद कपूर ने की देवा में अपने किरदार को लेकर बात, बोले- फिल्म में काम करना मेरे लिए एक उपलब्धि

Advertiesment
हमें फॉलो करें movie Deva

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 29 जनवरी 2025 (12:03 IST)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इन दिनों प्रमोशन में बिजी है। 
 
हाल ही में 'देवा' के प्रमोशन के लिए शाहिद कपूर अपनी टीम के साथ राजधानी दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान शाहिद कपूर ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म देवा में अपने नए किरदार और इसकी कहानी को देखकर उन्होंने इस फिल्म को चुना।
 
movie Deva
शाहिद कपूर ने कहा, फिल्म देवा में काम करना मेरे लिए एक उपलब्धि है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी मुझे काफी अलग और रोचक लगी। शायद यह भी एक कारण है जिसके कारण मैंने इस फिल्म में काम करने के लिए हाँ कहा, लेकिन इस फिल्म को चुनने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि मुझे इस फिल्म में अपना किरदार काफी नया और अलग लगा। 
 
शाहिद ने कहा, मैं अक्सर ऐसी ही फिल्में करना चाहता हूं जहाँ मेरा किरदार नया हो और मुझे अपने किरदार को निभाने में मज़ा आए।
 
शाहिद ने फैंस से फिल्म देखने का आग्रह भी किया और कहा, मैं अभी फिल्म के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताऊंगा क्योंकि फिर फिल्म का मज़ा ही ख़त्म हो जाएगा इसलिए आप सभी 31 जनवरी को इस फिल्म को देखिए और खुद ही जानिए फिल्म देवा में नया क्या है।
 
मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म देवा एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसका ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स ने निर्माण किया है। फिल्म में पवेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सत भी अहम किरदार में हैं। फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डॉन 3 में हुई विक्रांत मैसी की एंट्री, विलेन बनकर रणवीर सिंह के लेंगे टक्कर