Happy Birthday : फिल्मों में आने से पहले बैकग्राउंड डांसर थे शाहिद कपूर

Webdunia
गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (11:34 IST)
शाहिद कपूर : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर 25 फरवरी को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिल्ली में जन्में शाहिद कपूर ने एक लंबे स्ट्रगल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। शाहिद कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने से पहले कई बड़ी फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर परफॉर्म कर चुके हैं।
 
शाहिद कपूर, ऐश्वर्या राय की सुपरहिट फिल्म 'ताल' और करिश्मा कपूर की फिल्म 'दिल तो पागल है' में बैकग्राउंड डांसर नजर आए थे। अपने शुरुआती दौर में शाहिद कपूर पेप्सी के एड में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल के साथ भी नजर आ चुके हैं।
फिल्म 'इश्क विश्क' से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले शाहिद ने पहली बार में ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। खास तौर पर एक्टर का रोमांटिक हीरो होने के तौर पर काफी क्रेज देखने को मिला। इस फिल्म के लिए शाहिद को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था। 
 
इसके बाद 2006 में शाहदि कपूर की फिल्म 'विवाह' आई, जो बड़ी हिट साबित हुई। वहीं, 2007 में इम्तियाज अली की 'जब वी मेट' को शाहिद की अब तक कि यादगार फिल्मों में शुमार किया जाता है। 2009 में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कमीने' में अभिनय के लिए शाहिद को खूब वाहवाही मिली।
 
साल 2010 से 2012 शाहिद के करियर का बुरा समय माना जाता है। इस दौरान उन्होंने 'दिल बोले हड़िप्पा', 'चांस पे डांस', 'पाठशाला', 'बदमाश कंपनी', 'मिलेंगे मिलेंगे', 'मौसम' और 'तेरी मेरी कहानी' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।
 
साल 2013 में शाहिद की 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'आर राजकुमार' फिल्में रिलीज की गई। प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आर राजकुमार' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली। इस फिल्म में शाहिद ने अपने एक्शन सीन्स के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसके बाद शाहिद की 2014 में फिल्म 'हैदर' रिलीज हुई। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए शाहिद कपूर सर्वश्रेष्ठ एक्टर के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए। इसके अलावा फिल्म 'पद्मावत' और 'कबीर सिंह' में भी उनकी एक्टिंग को सराहा गया। 'कबीर सिंह' शाहिद की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
 
शाहिद कपूर वेटर्न एक्टर पंकज कपूर के बेटे हैं। वहीं वो लीजेंड एक्टर नसीरूद्दीन शाह के दूर के भतीजे भी लगते हैं। दरअसल, सुप्रिया पाठक उनकी स्टेप मदर हैं और नसीरूद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक उनकी मौसी लगती हैं। शाहिद ने फिल्मों में आने से पहले नसीरूद्दीन शाह से एक्टिंग की वर्कशॉप्स भी ली थीं।
 
शाहिद कपूर ने खुद से 10 साल छोटी मीरा राजपूच संग साल 2015 में शादी रचाई थी। दोनों की बॉन्डिंग देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि दोनों के बीच उम्र का ये फासला बस कहने भर का है। दोनों के दो प्यारे से बच्चे भी हैं, जिनका नाम मीशा कपूर और जैन कपूर है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ का पहला गाना भारतवर्ष एंथम रिलीज

ध्रुव विक्रम की स्पोर्ट्स ड्रामा बाइसन कालामादन इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

बिन शादी के मां बनी थीं नीना गुप्ता, मसाबा के जन्म के बाद भी था शादीशुदा विवियन रिचर्ड् संग अफेयर

WAVES 2025: आमिर खान ने बताया फिल्म शुरू करने से पहले तीन-चार महीने तक सिर्फ स्क्रिप्ट पर करते हैं काम

बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर सोनू निगम ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर बताया उस रात का सच

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख
More