Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हॉट सनी लियोन के साथ शाहरुख खान करेंगे डांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें हॉट सनी लियोन के साथ शाहरुख खान करेंगे डांस
एक इंटरव्यू के दौरान एक पत्रकार ने सनी लियोन से तीखे सवाल किए जिनका सामना सनी ने बखूबी किया। इंटरव्यू के दौरान सनी ने कहा कि उनके साथ बड़े हीरो काम शायद ही करेंगे और उन्होंने मिसाल के तौर पर आमिर खान का नाम लिया। इसके बाद से बॉलीवुड सनी के समर्थन में आ गया और कई सितारों ने कहा कि सनी के साथ काम करने में उन्हें कोई समस्या नहीं है। असर भी दिखने लगा है और अब बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और सनी लियोन एक फिल्म में डांस करते नजर आएंगे। 
किसने सुझाया सनी का नाम... अगले पेज 
 

सनी और शाहरुख 'कुरबानी' की फिल्म 'लैला ओ लैला' पर डांस करेंगे। यह गाना फिल्म 'रईस' के लिए फिल्माया जाएगा जिसमें शाहरुख एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं। फिल्म 80 के दशक में सेट है और एक गाने की जरूरत पड़ी। 'लैला ओ लैला' को चुना गया क्योंकि यह गाना डार्क, गैंगस्टर थीम और पीरियड पर एकदम फिट है। यह गाना शाहरुख को बताया गया तो उन्होंने सनी लियोन का नाम सुझाया। मुंबई में एक भव्य सेट बनाया गया है और रिहर्सल जम कर चल रही है। 
सनी क्या पहनेंगी इस गाने में... अगले पेज पर

फिल्म रईस के लिए इस गाने की शूटिंग अगले सप्ताह होगी। दो दिन में इस गाने को पूरा कर लिया जाएगा। 1980 में रिलीज हुई कुर्बानी के गाने की तरह क्लब का सेट-अप बनाया गया है। इस गाने में सनी सफेद रंग का गाउन और फीदरी हेडगिअर पहनेंगी। वे शाहरुख को रिझाने की कोशिश करती दिखाई देंगी। 
 
राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित क्राइम-ड्रामा का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर कर रहे हैं। अमित कुमार और कंचन द्वारा गाए गीत के राइट्स खरीद लिए गए हैं। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi